जोधपुर. मारवाड़ी गानों पर शूट करने वाली और यूट्यूब पर कॉमेडी करने वाली लड़की पिछले तीन से चार दिनों से सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही पीड़ित लड़की ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में वीडियो वायरल करने के मामले में मामला दर्ज करवाया था.
मामला दर्ज करवाने के बाद पीड़ित लड़की ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से अपील की थी कि यह वीडियो उसका नहीं है और उसे बदनाम किया जा रहा है. पीड़ित लड़की की रिपोर्ट पर जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक शंकरलाल चौधरी को बाड़मेर के बायतु से गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढे़ं- बूंदी में जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए 2 परिवार, करीब 10 लोग घायल
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दिनांक 23 नवंबर को पीड़ित लड़की ने थाने में रिपोर्ट पेश की और रिपोर्ट के जरिए उसने बताया कि अज्ञात युवक द्वारा उसके नाम से गलत अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. जिससे उसकी बदनामी हो रही है. जिस पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मंगलवार को बाड़मेर के बायतु निवासी युवक शंकर लाल चौधरी को गिरफ्तार किया है.
थाना अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में युवक में बताया कि जोधपुर की रहने वाली लड़की ने कम कपड़े पहनकर मारवाड़ी गानों सहित कॉमेडी के वीडियों बनाए और सोशल मीडिया पर अपलोड किए जिससे कि वह नाराज हो गया और उसने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थाना अधिकारी ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने साइबर क्राइम तीन की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने सहित सोशल साइट्स पर वायरल करने वाले अन्य युवकों की पुलिस तलाश में जुटी है.