जोधपुर. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 53वें जिला स्तरीय विज्ञान मेले 2021 का आयोजन जोधपुर में किया जाएगा. दिनांक 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर लाल मैदान में मेले का आयोजन किया जाएगा.
मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य चंद्रशेखर दवे ने बताया कि इस बार मेला पूर्णतया वर्चुअल मोड पर आयोजित किया जा रहा है. मेले की पूर्व तैयारी पर दवे ने बताया कि इसमें तीन प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें विज्ञान प्रादर्श ,विज्ञान क्विज एवं विद्यार्थी सेमिनार आयोजित होगा. मेला समन्वयक एवं प्रधानाचार्य अनिल सांखला ने बताया कि जिले के कुल 293 प्रतिभागियों ने गूगल फॉर्म के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में पंजीयन किया है. इसमें 79 प्रतिभागी विज्ञान क्विज, 160 प्रतिभागी विज्ञान प्रादर्श एवं 54 प्रतिभागी विद्यार्थी सेमिनार में भाग लेंगे.
वर्चुअल मेला सहयोगी एवम व्याख्याता प्रिंस व्यास ने बताया कि सभी प्रकार की प्रतियोगिता में संबंधित प्रतिभागी को शिक्षा सेतु एप डाउनलोड करना होगा और उसमें संबंधित जिले एवमं प्रतियोगिता का चयन कर ऑनलाइन मोड के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर टीम द्वारा एक विशेष रूम आईडी को क्रिएट कर दिया गया है तथा विद्यार्थी विशेष रूम आईडी की सहायता से इसमें प्रवेश कर पाएंगे. शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिले के सभी पंजीकृत विद्यार्थियों का जिला स्तर पर प्रतियोगिता वार एवं उप विषयवार एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. इसमें समय सारणी एवं रूम आईडी शेयर की जाएगी, जिसकी सहायता से प्रत्येक प्रतिभागी अपने निर्धारित एवं आवंटित तिथि, समय पर रूम में प्रवेश लेकर ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे.