जोधपुर. उदय मंदिर थाना पुलिस ने एक महिला के 25000 रुपये चोरी होने के मामले पर जांच करते हुए सिटी बस में चोरी करने वाली महिला गैंग का खुलासा किया है. पुलिस के खुलासे में सामने आया कि 4 महिलाओं की गैंग द्वारा नकबजनी की गई थी. पुलिस के अनुसार 12 जनवरी को जैसलमेर क्षेत्र निवासी एक महिला खरीदारी करने के लिए जोधपुर आई थी. महामंदिर क्षेत्र से महिला अपनी पुत्री के साथ सिटी बस में रवाना हुई और नई सड़क पहुंची. जहां खरीदारी के बाद जब उन्होंने अपना पर्स संभाला तो उसके अंदर से 25000 रुपये गायब मिले. जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी.
उदय मंदिर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थाने के एएसआई जमशेद खान, कांस्टेबल स्वरूप सिंह और महिला कांस्टेबल को शामिल करते हुए एक टीम बनाई गई. पीड़ित महिला महामंदिर से जिस सिटी बस में बैठी थी, उसके सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. उस सिटी बस में से उतरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देखा गया. इसमें कुछ महिलाएं संदिग्ध रूप से सामने आई. जिनकी बाद में फुटेज के आधार पर ही पड़ताल की गई तो पता चला कि यह पूरी गैंग है, जो बाजार में महिलाओं के रुपए चोरी कर लेती है.
पढ़ें- बूंदी: शराबी युवक ने किया मानसिक विक्षिप्त विवाहिता से दुष्कर्म, मामला दर्ज
मामले को लेकर गठित की गई टीम ने इस पूरे इलाके के फुटेज देखकर और महिलाओं की गतिविधियां जुटाने शुरू की. जिसके बाद बुधवार रात को उनके रेलवे स्टेशन के पास नजर आई. जिस पर थाने की टीम मौके पर पहुंची और उन सब को हिरासत में लिया. महिलाओं से जैसलमेर निवासी पीड़िता की राशि भी बरामद कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं ने शहर में कई जगह पर ऐसी वारदातें की हैं.