जोधपुर. पूरे देश सहित प्रदेश में हर महीने सैकड़ों बच्चों के गुमशुदा होने के मामले दर्ज होते हैं, जिसको लेकर सरकार काफी गंभीर है. सरकार की ओर से पूर्व में भी बाल श्रम गुमशुदा बच्चों को ढूंढने के लिए 'ऑपरेशन स्माइल' पूरे प्रदेश स्तर पर चला गया था, जिसमें पुलिस को कई कामयाबी भी हाथ लगी थी.
वहीं, राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से एक बार फिर गुमशुदा हुए बच्चों की तलाश और बाल श्रम कर रहे बच्चों को मुक्त करवाने हेतु 'ऑपरेशन आशा' के तहत अभियान चलाया गया है. जिसमें मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम की ओर से बाल श्रम करने वाले बच्चों को मुक्त करवाया जा रहा है. साथ ही गुमशुदा हुए बच्चों की तलाश हेतु पुलिस की ओर से स्पेशल टीम का गठन कर उनकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें- चूरू में ऑपरेशन आशा के तहत 2 बाल श्रमिकों को किया रेस्क्यू
जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन आशा' के तहत जोधपुर पुलिस की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी मानव तस्करी विरोधी यूनिट की ओर से फैक्ट्रियों सहित अन्य जगहों पर बाल श्रम कर रहे बच्चों को मुक्त करवाया जा रहा है. साथ ही गुमशुदा हुए बच्चों की सूची तैयार कर उनकी तलाश में भी अलग-अलग जगहों पर टीमें रवाना की गई हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पश्चिम उमेश कुमार ओझा ने बताया कि ऑपरेशन आशा के तहत जोधपुर पुलिस के ओर से भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सड़कों पर भीख मांग रहे बच्चे, फैक्ट्री में काम करने वाले बच्चों को संरक्षण में लेकर उन्हें बाल कल्याण समिति में भेजा जा रहा है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की मानव तस्करी विरोधी यूनिट, पश्चिम की ओर से वर्तमान में कार्रवाई करते हुए बाल श्रम करने वाले बच्चों को मुक्त करवाया गया है. साथ ही अलग-अलग 7 फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं.
पढे़ं- पुष्कर मेले में आयोजित कबड्डी मैच में देसी बनाम विदेशी के बीच रोचक मुकाबला, देसी टीम रही विजयी
ओझा ने बताया कि इस अभियान के तहत बनाई गई स्पेशल टीमें अलग-अलग जगह पर निगरानी कर रही है. साथ ही बाल श्रम करने वाले बच्चों को भी मुक्त करवाया जा रहा है. जोधपुर पुलिस की ओर से ऑपरेशन आशा के तहत पूर्व में गुमशुदा हुए बच्चों की सूची तैयार कर उनकी तलाश में भी अलग-अलग जगहों पर टीमें रवाना की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाल श्रम को लेकर होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन आशा के तहत जोधपुर पुलिस की ओर से आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.