जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट में बेखौफ होकर चोर-चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसी ही एक घटना सोमवार को जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के 21 सेक्टर के मकान में हुई. जहां चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया.जहां चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखा 65 तोला सोना, 2 किलो चांदी सहित लगभग 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए.
पढ़ें- विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक सेवा शिविर का आयोजन
बता दें कि मकान में रहने वाली दोनों महिलाएं सरकारी नौकरी करती है, वह लोग सुबह करीब 10 बजे घर पर ताला लगाकर ऑफिस चली गई.जब दोपहर को1 बजे बच्चे स्कूल से वापस घर पर लौटे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से मां को मम्मी को कॉल करके घटना के बारे में बताया.जिसके बाद दोनों मां -बेटी घर पहुंची. जहां अलमारी के ताले टूटे हुए मिले साथ ही सारा सामान बिखरा हुआ मिला. जिसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.