जोधपुर. शुक्रवार को शाम करीब 5 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जोधपुर पहुंचेंगे. जिसके चलते पूरे जोधपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. जोधपुर में एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस और ऐम्स सहित नए हाईकोर्ट भवन क्षेत्र तक चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं.
वहीं, गुरुवार को जोधपुर पुलिस प्रशासन की ओर से एयरफोर्स स्टेशन से सर्किट हाउस के बीच रोड रिहर्सल की गई. जिसमें एयरफोर्स स्टेशन से सर्किट हाउस के बीच आने वाले सभी पॉइंट पर सिक्योरिटी तैनात की गई. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रिहर्सल में 5 से अधिक अलग-अलग पायलट गाड़ी की टीम बनाई गई है. साथ ही जिस गाड़ी में रामनाथ कोविंद रहेंगे उसे दिल्ली से मंगवाया गया है.
पढ़ेंः जोधपुर के बालेसर में मिलावट खोरों के खिलाफ की कार्रवाई, दुकान से मिर्ची, धनिया और हल्दी जब्त
रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम विशेष विमान से जोधपुर पहुंचेंगे और वहां से सर्किट हाउस जाएंगे. जहां रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को सुबह हाई कोर्ट जज और उनकी फैमिली के साथ नाश्ता कर वे एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. एम्स के कार्यक्रम के बाद रामनाथ कोविंद झालामंड स्थित राजस्थान हाई कोर्ट के नए भवन का लोकार्पण करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, मुख्यमंत्री राजस्थान ,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ,राज्यपाल सहित कई राज्यों के चीफ जस्टिस भी मौजूद रहेंगे.