जोधपुर . शहर में बेखौफ हथियार लेकर घूमने वालों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन 'अंकुश' के तहत पुलिस ने दो जगह पर कार्रवाई करते (recovered 5 illegal weapons) हुए पांच हथियार बरामद किए हैं. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक शातिर बदमाश भी है.
डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत महामंदिर थाना पुलिस डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने अवैध कट्टे बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनो युवकों को भदवासिया पुल के पास से दस्तयाब किया गया था. युवकों से पूछताछ के आधार पर उनसे दो पिस्टल, एक मैगजीन, एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी देचू निवासी अभिषेक विश्नोई वर्तमान में माता का थान थाना क्षेत्र में रहता है. साथ ही आरोपी भवाद निवासी माधाराम विश्नोई से पूछताछ की जा रही है. आरोपी हथियार कहां से लेकर आए, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.
पढ़ेंः जोधपुर : पिस्टल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
दोनों के खिलाफ पहले से कोई मामला नहीं होने की जानकारी मिली है. आरोपी हथियार मोज-शौक के लिए लाकर बेचने के प्रयास में थे. इसी तरह बनाड़ थाना पुलिस ने श्रवण राम मेघवाल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद हुई है. श्रवण के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. गत दिनों हुई सुनार के साथ लूट के मामले में भी वह वांछित था. बता दें कि लगातार जोधपुर व आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों की बिक्री हो रही है. पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद बदमाशों पर काबू नहीं पाया जा सका है. पुलिस ने दस मार्च से ऑपरेशन अंकुश शुरू किया है. इसके तहत अब तक 15 अवैध हथियार पुलिस बरामद कर चुकी है.