जोधपुर. रामदेवरा मेले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस विभाग, रसद विभाग, फेड विभाग, बिजली विभाग सहीत सभी विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को रामदेवरा मेले के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मीटिंग में अधिकारियों द्वारा आगामी आने वाले रामदेवरा मेले में किस तरह की व्यवस्था बनाए रखनी है, उसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, अधिकारियों द्वारा रामदेवरा मेले में जाने वाले जातरूओं के लिए अच्छी व्यवस्था और पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: जम्मू कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसले पर जानिए भाजपा विधायकों की प्रतिक्रिया
बैठक में प्रशासन द्वारा सेवा समिति के लोगों को भी बुलवाया गया और उनसे भी प्रशासन का सहयोग करने को लेकर अपील की गई. बता दें कि सावन माह के बाद भाद्रपद माह में जोधपुर सहित रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. वे लोग हजारों किलोमीटर का पैदल सफर कर दर्शन करते हैं.