जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना बताकर भाई बहन की हत्या करने के मामले के मुख्य आरोपी शंकर पटेल को जोधपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. जोधपुर पुलिस की एक टीम ने रविवार अलसुबाह शंकर को महाराष्ट्र के नासिक में दबोच लिया. जहां वह लक्ष्मण प्रजापति के नाम से लकड़ी के कारखाने में काम पर लगने के लिए रुका था. उसने अपने बाल कटवा लिए, जिससे कोई पहचान नहीं हो सके.
अब उसे मुंबई होते हुए जोधपुर लाने की तैयारी की जा रही है. शंकर के दस्तयाब होने की पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने पुष्टि की है. शंकर के जोधपुर आने के बाद इस दोहरे हत्याकांड का पूरी तरह से खुलासा होगा. शंकर से पहले लूनी थाना पुलिस ने इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें शंकर की प्रेमिका गुड्डी भी शामिल है. गुड्डी की सूचना पर ही शंकर के मार्फत उसके गुर्गों ने गुड्डी के पति रमेश पटेल और उसकी बहन कविता पटेल की हत्या की थी.
लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग: शंकर और गुड्डी के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गुड्डी शंकर से ही विवाह करना चाहती थी, लेकिन करीब 3 साल पहले गुड्डी का रमेश पटेल से आटे-साटे के तहत विवाह हो गया. लेकिन शादी के बाद भी गुड्डी ने शंकर से अपने संबंध खत्म नहीं किए. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच झगड़े होने के बाद शंकर ने तय किया कि वह रमेश को हमेशा के लिए रास्ते से हटा देगा. इसके लिए शंकर ने अपने साथी राकेश सुथार, रमेश माली और सोहन पटेल के साथ मिलकर दिल्ली से एक पुरानी एसयूवी खरीदी और लगातार रमेश पर नजर रखना शुरू कर दिया. सोमवार सुबह वह अपने मौसेरी बहन कविता पटेल को पटवारी की जॉइनिंग करवाने के लिए घर से निकला था. जिस दौरान एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई.
गुड्डी ने पति के घर से निकलने का मैसेज किया था: गुड्डी ने प्रेमी शंकर के साथ मिलकर अपने पति रमेश को खत्म करने की साजिश रची थी. सोमवार सुबह रमेश पहले ट्रेन से जाने वाला था. लेकिन देर हो जाने के डर से वह कविता को बाइक पर लेकर निकल गया. रमेश के घर से निकलते की सूचना गुड्डी ने शंकर को मेसेज के जरिए दी. उनके घर से निकलने के कुछ देर बाद ही करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर रमेश माली ने एसयूवी से बाइक पर सवार रमेश पटेल और कविता को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद से ही मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए थे. जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल रमेश माली, राकेश सुधार, सोहन पटेल और गुड्डी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शंकर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गईं. शनिवार रात को आरोपी शंकर को नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल गुड्डी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया जबकि बाकी तीनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.