जोधपुर. वन विभाग सालों बाद एक्शन मोड में आया है. सूरसागर रोड पर कबीर नगर क्षेत्र में वन विभाग की जमीन और पहाड़ों पर किए गए अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार सुबह वन विभाग, पुलिस विभाग और संबंधित विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कार्रवाई की.
इस दौरान वहां पर अवैध रूप से बने कच्चे-पक्के मकान और झोपड़ियों को हटाने काम किया गया. इस दौरान कब्जाधारियों ने सरकार की इस कार्रवाई का विरोध भी किया. अतिक्रमण हटाने के दौरान धार्मिक स्थलों को हटाने को लेकर एक बार स्थिति तनाव पूर्ण हो गई और अतिक्रमण हटाने आए कार्मिकों से दुर्व्यवहार किया गया. जिस पर मौका पे मौजूद पुलिस जाप्ता ने स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को खदेड़ना शुरू किया.
बता दें कि काफी समय से इस क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत आ रही थी, लेकिन कोविड-19 के चलते पुलिस जाप्ता और अन्य स्टाफ के व्यस्त होने के कारण कार्रवाई नहीं हुई. जिससे अतिक्रमण माफियाओं ने वहां पर बहुतायत कब्जे करने शुरू कर दिये थे. वहीं, वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि अतिक्रमण पर बैठे सभी लोगों को पिछले 3 महीने से लगातार नोटिस दिए गए, जहां उन्हें अतिक्रमण खाली करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण खाली नहीं किए.
पढ़ेंः अलवरः किसान और कांग्रेसियों ने मेगा हाईवे के टोल पर किया कब्जा, टोल को कराया फ्री
मंगलवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 70 से अधिक कच्चे-पक्के मकानों को हटाया. वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि आने वाले समय में शहर के विभिन्न जगहों पर जहां वन भूमि पर अतिक्रमण किए गए हैं उनको भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी.