ETV Bharat / city

जोधपुर: 5 महीने में हुआ संभागीय आयुक्त का तबादला, लगातार चर्चा में रही कार्यशैली...

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. समित शर्मा, जिन्हें पांच पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गृह जिले के संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त के पद पर लगाया था. उन्हें रविवार रात को हटा दिया गया.

divisional Commissioner Dr. Samit Sharma transferred, संभागीय आयुक्त कार्यालय, jodhpur latest news
डॉ. समित शर्मा को जयपुर का संभागीय आयुक्त बना दिया गया है.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 7:50 PM IST

जोधपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. समित शर्मा, जिन्हें पांच पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गृह जिले के संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त के पद पर लगाया था. उन्हें रविवार रात को हटा दिया गया. अब उन्हें जयपुर का संभागीय आयुक्त बना दिया गया है.

डॉ. समित शर्मा की कार्यशैली लगातार चर्चा में बनी रही.

पांच में डॉ. शर्मा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय की महत्ता बताते हुए कई ऐसे काम किए जो लंबे समय से लंबित थे. उनकी कार्यशैली लगातार चर्चा में बनी रही. यही कारण है कि उनके अचानक तबादले से सभी हतप्रभ है. बतौर जेडीए अध्यक्ष भी उन्होंने शहर के विकास कार्यों को आगे बढाया. खास तौर से भामाशाह के सहयोग से कई ऐसे काम किए जो संभव नहीं थे. सोमवार अवकाश होने से वे घर पर ही रहे, लेकिन उनसे मिलने काफी संख्या में लोग पहुंचे.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले वरना NDA का सहयोगी दल बने रहने पर करना पड़ेगा पुनर्विचार : बेनीवाल

इनमें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स थे. जिनके साथ गत पांच माह से वे कोरोना उपचार की व्यवस्थाएं बनाने में लगे थे. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने सभी को एक एक पौधा भेंट कर पर्यावरण सुरक्षित रखने की अपील की. भाजपा नेता राजेंद्र बोरोणा ने कहा कि यह पहले संभागीय आयुक्त है, जो ऑफिस छोड़ कर बाहर निकले और अपने पद की महत्ता बढाई. डॉ. शर्मा मंगलवार को कार्यमुक्त होंगे.

Celebrated the 551st festival of Gurunanakdev, jodhpur latest news
गुरुनानकदेव का 551वां प्रकाश पर्व मनाया

गुरुनानकदेव का 551वां प्रकाश पर्व मनाया...

गुरुनानक देव का 551वां प्रकाश पर्व सोमवार को मनाया गया. इस दौरान कोरोना संकट के कारण कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ और गुरुद्वारों में सादगी से पर्व मनाया गया. गुरुद्वारों में विशेष पूजा अर्चना हुई, जिसमें सिख समाज के लोगों ने कोरोना से मुक्ति दिलाने की अरदास भी की. इस मौके पर किर्तन भी हुआ. सिंहसभा गुरुद्वारा कमेटी के सचिव कुलदीपसिंह ने बताया कि कोरोना के चलते बहुत सादगी से पर्व मनाया जा रहा है. हम सब अरदास कर रहे हैं कि नानकदेव जी दुनिया को इस बीमारी से मुक्ति दे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का चुनाव कल...मतदान की सभी तैयारियां पूरी

साथ ही उन्होंने बताया कि जोधपुर में आज निशानसाहेब भी गुरुद्वारे में स्थापित किया गया है. जोधपुर के आनंद सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारे में 28 नवंबर से अखंड किर्तन का आयेाजन चल रहा है. सभी गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर आराधना की. गौरतलब है कि सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव का जन्म 30 नवंबर 1469 को पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे तलवंडी गांव में हुआ था. उन्होंने ही पाकिस्तान में करतारपुर नामक स्‍थान बसाया था. देवलोक गमन 22 सितंबर 1539 को हुआ.

जोधपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. समित शर्मा, जिन्हें पांच पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गृह जिले के संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त के पद पर लगाया था. उन्हें रविवार रात को हटा दिया गया. अब उन्हें जयपुर का संभागीय आयुक्त बना दिया गया है.

डॉ. समित शर्मा की कार्यशैली लगातार चर्चा में बनी रही.

पांच में डॉ. शर्मा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय की महत्ता बताते हुए कई ऐसे काम किए जो लंबे समय से लंबित थे. उनकी कार्यशैली लगातार चर्चा में बनी रही. यही कारण है कि उनके अचानक तबादले से सभी हतप्रभ है. बतौर जेडीए अध्यक्ष भी उन्होंने शहर के विकास कार्यों को आगे बढाया. खास तौर से भामाशाह के सहयोग से कई ऐसे काम किए जो संभव नहीं थे. सोमवार अवकाश होने से वे घर पर ही रहे, लेकिन उनसे मिलने काफी संख्या में लोग पहुंचे.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले वरना NDA का सहयोगी दल बने रहने पर करना पड़ेगा पुनर्विचार : बेनीवाल

इनमें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स थे. जिनके साथ गत पांच माह से वे कोरोना उपचार की व्यवस्थाएं बनाने में लगे थे. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने सभी को एक एक पौधा भेंट कर पर्यावरण सुरक्षित रखने की अपील की. भाजपा नेता राजेंद्र बोरोणा ने कहा कि यह पहले संभागीय आयुक्त है, जो ऑफिस छोड़ कर बाहर निकले और अपने पद की महत्ता बढाई. डॉ. शर्मा मंगलवार को कार्यमुक्त होंगे.

Celebrated the 551st festival of Gurunanakdev, jodhpur latest news
गुरुनानकदेव का 551वां प्रकाश पर्व मनाया

गुरुनानकदेव का 551वां प्रकाश पर्व मनाया...

गुरुनानक देव का 551वां प्रकाश पर्व सोमवार को मनाया गया. इस दौरान कोरोना संकट के कारण कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ और गुरुद्वारों में सादगी से पर्व मनाया गया. गुरुद्वारों में विशेष पूजा अर्चना हुई, जिसमें सिख समाज के लोगों ने कोरोना से मुक्ति दिलाने की अरदास भी की. इस मौके पर किर्तन भी हुआ. सिंहसभा गुरुद्वारा कमेटी के सचिव कुलदीपसिंह ने बताया कि कोरोना के चलते बहुत सादगी से पर्व मनाया जा रहा है. हम सब अरदास कर रहे हैं कि नानकदेव जी दुनिया को इस बीमारी से मुक्ति दे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का चुनाव कल...मतदान की सभी तैयारियां पूरी

साथ ही उन्होंने बताया कि जोधपुर में आज निशानसाहेब भी गुरुद्वारे में स्थापित किया गया है. जोधपुर के आनंद सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारे में 28 नवंबर से अखंड किर्तन का आयेाजन चल रहा है. सभी गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर आराधना की. गौरतलब है कि सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव का जन्म 30 नवंबर 1469 को पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे तलवंडी गांव में हुआ था. उन्होंने ही पाकिस्तान में करतारपुर नामक स्‍थान बसाया था. देवलोक गमन 22 सितंबर 1539 को हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.