जोधपुर. राजस्थान रोडवेज प्रबंधन द्वारा हाल ही में खरीदी गई नई बसें अब जोधपुरी पहुंचनी शुरू हो गई है. नई बसों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें महिला सीटों पर पैनिक बटन भी लगाया गया है. जिससे कि महिला को किसी भी विपरीत परिस्थिति में गाड़ी रुकवाने के लिए सिर्फ उस बटन को दबाना होगा.
बता दें कि राजस्थान रोडवेज प्रबंधन ने कुल इस तरह की 876 नई बसों का सौदा किया है. इनमें से 316 बसें अभी मिली है. 50 बसें तैयार कर जोधपुर, बूंदी और जयपुर डिपो को आवंटित की गई है. जोधपुर डिपो को फिलहाल ऐसी 5 बसें मिली है और ऐसी कुल 50 बसें और मिलेगी. इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाए गए हैं. यात्रा के दौरान महिला किसी भी मुसीबत में फंसने पर पैनिक बटन दबा सकेगी.
यह भी पढ़ें. 5 साल से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, उदयपुर ATS की मदद से जोधपुर पुलिस ने दबोचा
इससे सिक्योरिटी अलार्म बजे उठेगा. इसके अलावा बस में प्रत्येक सीट पर मोबाइल चार्जर के भी पिन लगाए गए हैं. हेड क्वार्टर से बस की लोकेशन पता करने के लिए ट्रैकिंग सिस्टम और अनाउंसिंग सिस्टम भी लगाया है. अनाउंसिंग सिस्टम का माइक कंडक्टर के पास होगा.
साथ ही लंबे मार्ग पर लगने वाली इन बसों पर कंडक्टर आने वाली स्टेशन की जानकारी पहले अनाउंस करेगा. जिससे कि यात्री उतरने से पहले पूरी तैयारी कर सकें. रात के समय बस की यात्रा मार्ग की जानकारी नजर आए, इसके लिए बस में आगे पीछे एलईडी स्क्रीन बोर्ड भी लगाए गए हैं.