जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना में एक बेटी ने अपने पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. बेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार पिता ने उसके साथ 1988 से 1993 तक छेड़छाड़ की थी. पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर पिता के खिलाफ (Police Statement on Jodhpur Molestation Incident) मामला दर्ज कर लिया है. पिता आईएनजीपी से सेवानिवृत अभियंता है.
बेटी ने रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि वह अपनी छोटी बहन के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए रिपोर्ट लिखा रही है. छोटी बहन अपने पिता के साथ ही रहती है. रिपोर्ट के अनुसार महिला वर्तमान में गुडगांव रहती है. जब करीब 6 साल की थी तब उसके पिता ने उसे (Woman Crime in Rajasthan) गलत तरीके से टच किया था. यह क्रम पांच साल तक चला. इसकी शिकायत उसने अपनी मां से भी की थी, लेकिन मां ने उसे चुप रहने का कहा. 2017 में उसका विवाह हो गया, लेकिन उसकी छोटी बहन अभी अपने पिता के पास रहती है.
बड़ी बहन रिपोर्ट दर्ज करवाने जोधपुर आई. उसने अपनी बहन के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए रिपोर्ट करना बताया है. ऐसे में इस बात की भी आशंका है कि उसकी तरह उसकी छोटी बहन के साथ भी गलत हुआ हो. हालांकि, पुलिस के अनुसार छोटी बहन की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली न ही वह अपनी बहन के साथ थाने आई थी. थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किय गया है, जिसका अनुसंधान किया जा रहा है. मामले की जांच उपनिरीक्ष हुक्म सिंह भाटी को दी गई है.
पढ़ें : कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तो कहीं जबरन घर में घुस अश्लीलता