जोधपुर. दुनिया की कठिन प्रतियोगिताओं में से एक ट्रॉयथलॉन आयरमैन टालिन को जोधपुर के दंपती ने पूरा किया (Jodhpur couple won ironman triathlon) है. 15 घंटे 40 मिनट में तैराकी, साइक्लिंग और दौड़ पूरी कर इस भारतीय युगल ने रिकार्ड तोड़ा है. इससे पहले एक भारतीय कपल ने 16 घंटे में इसे पूरा किया था. यह प्रतियेागिता यूरोपीय देश एसटोनिया की राजधानी टालिन में 6 अगस्त को आयोजित हुई थी.
इसमें भाग लेकर मूलत जोधपुर के निवासी महेंद्र सिंह चौहान व उनकी पत्नी मीना कंवर ने पूरा किया. महेंद्र सिंह बताते हैं कि 2019 में जर्मनी में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में सिर्फ दो मिनट से चूक गए थे. चौहान दंपती वर्तमान में कोटा रहते हैं. 44 वर्षीय महेद्र वाइब्रेट के निदेशक हैं. वे शिक्षक हैं जबकि उनकी पत्नी मीना कंवर होम मेकर हैं. उनके तीन बच्चे हैं. दोनों बरसों से अपना यह शौक पूरा करने के लिए नियमित अभ्यास करते हैं. मीना कंवर राजस्थान की पहली महिला हैं जिन्होंने ट्रॉयथलॉन पूरा किया है.
पढ़ें: दक्षिण एशियाई खेल: भारत ने ट्रायथलन में जीता स्वर्ण पदक
पहले तैराकी, अंत में दौड़: ट्रॉयथलॉन आयरनमैन इस वर्ष एस्टोनिया की राजधानी टालिन में आयोजित हुई. महेंद्र सिंह का कहना है कि सबसे पहले 3.8 किमी की तैराकी होती है. इसके लिए उन्होंने एक घंटा 53 मिनट का समय लिया. तैराकी खत्म होते ही साइक्लिंग रेस शुरू होती है. 180 किमी साइक्लिंग के लिए दोनों ने लगभग 7 घंटे 40 मिनट का समय लिया. साइक्लिंग खत्म होने के पांच मिनट बाद ही 42.3 किमी की मैराथन शुरू हुई जिसे दोनों ने 5 घंटे 52 मिनट का समय लिया. कुल 15 घंटे 40 मिनट में प्रतिस्पर्धा पूरी कर यह दंपति आयरमैन टालिन बने.