जोधपुरः गत दिनों से राजस्थान बार काउंसिल में हुई उठापटक के चलते एक गुट के ओर से अपना नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. इस पर मौजूदा अध्यक्ष चिरंजीलाल सैनी के ओर से काउंसिल ऑफ इंडिया से स्थगन प्राप्त के विरुद्ध राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली गई है.
याचिका वापस लेने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को इसे खारिज कर दिया है. साथ ही बार काउंसिल इंडिया के आदेशों को स्टे करने से इनकार कर दिया. ऐसे में अब चिरंजीलाल सैनी ही बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष बने रहेंगे.
पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019: जोधपुर में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदान
बता दें कि पिछले लंबे समय से बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों के बीच विवाद चल रहा था इस विवाद के चलते 17 अगस्त की बैठक में नए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की गई थी. जिसमें सैयद शहीद हसन को बार काउंसिल का नया अध्यक्ष चुना गया था.
इसको लेकर बार काउंसिल राजस्थान के वर्तमान अध्यक्ष चिरंजीलाल सैनी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया में याचिका दायर करते हुए इस चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की जिस पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने नए चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.
पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में संगठनों पर निर्दलीय प्रत्याशी भारी
बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के इस आदेश को लेकर बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर में याचिका दायर करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आदेश को स्टे करने की मांग की है. हाईकोर्ट ने इस दौरान दोनों पक्षों की बहस को मंगलवार को हुई सुनवाई में याचिका को याचिकाकर्ता की ओर से नॉट प्रेस करते हुए वापिस लिए जाने पर याचिका का निस्तारण कर दिया.
वहीं अब याचिका वापिस लेने के बाद बीसीआई के चैयरमेन के ओर से बीसीआर के 15 सदस्यों द्वारा 17 अगस्त को किए गए नए चैयरमेन के चुनाव पर 19 अगस्त को रोक लगाई गई तथा चिरन्जी लाल सैनी के चैयरमेन बने रहने संबंधी आदेश जारी रहेगा.
पढ़ेंः नकाबपोश बदमाशों ने महिला से की मारपीट, नगदी और जेवरात लेकर फरार
इसके साथ ही याचिका कर्ता से बीसीआर की विशेष साधारण सभा पुनः बुलाने के लिए नए सिरे से रेक्विजीशन भेजने की छूट भी दी है. याचिका कर्ता की ओर से अधिवक्ता विकास बलिया ने पैरवी की जबकी अप्रार्थी चिरन्जी लाल सैनी की ओर से अधिवक्ता सुनिल समदड़िया ने पक्ष रखा.