जोधपुर. जिले की सेंट्रल जेल का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेल में कैदी झगड़ा करते नजर आ रहे हैं. वहीं, जेल प्रशासन नें इस मामले में बयान देते हुए कहा कि इस वीडियो में नजर आ रहे कैदी जोधपुर जेल में नहीं हैं. जेल प्रशासन ने इस वीडियो के जोधपुर जेल से वायरल नहीं होने की बात कही है.
पढ़ें: निकाय चुनाव में शांतिभंग करने वाले 39 लोग गिरफ्तार
साथ ही जेल प्रशासन ने बताया कि पिछले एक साल से इस तरह का कोई कैदी जोधपुर जेल में नहीं है. जेल में वर्तमान में ऐसी कोई बैरक भी नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो या तो काफी पुराना है, या फिर किसी और जेल का हो सकता है. फिलहाल जेल प्रशासन इस बारे में जांच कर रहा है.