जोधपुर. शहर के 14 साल के मोहम्मद फैज ने रियलिटी शो सिंगिंग सुपर स्टार सीजन 2 का खिताब जीता है. कई महीनों पहले शुरू हुए इस सफर (Singing Superstar 2 winner) का अंत शनिवार को हुआ. ग्रैंड फिनाले में टॉप 6 में से फैज के सिर पर सिंगिंग सुपरस्टार सीजन 2 के विनर का ताज सजा. साथ ही विनर को 15 लाख का चेक देकर सम्मानित किया गया. रविवार शाम को घर लौटने पर फैज का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
फैज का कहना है कि अभी बहुत काम करना बाकी है. जोधपुर और देश का नाम रोशन करना है. फैज ने (Jodhpur Boy Faiz wins Singing Superstar) बताया कि मेहनत के साथ-साथ उन्होंने सब्र रखा है. जिसके चलते आज यह मुकाम हासिल हुआ है. फैज को संगीत की शिक्षा उनके गुरू नाना शकूर खां से मिली. इसके अलावा उनकी बहन साहिबा ने उन्हें संगीत में बहुत कुछ सिखाया. जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया जिसके चलते ही यह खिताब जीत पाया हूं.
पढ़ें. 'सुपरस्टार सिंगर 2' के विनर बने जोधपुर के मोहम्मद फैज
फैज के मामा प्रतीक रामावत ने बताया कि हमारा लक्ष्य था कि हम एक रियलटी शो की ट्राफी जीतें. पहले भी दो बार शो में गए थे, लेकिन उसमें फर्स्ट रनअरप रहे. अब यही टारगेट है कि फैज को एक प्लेबैक सिंगर बनाना है. फैज ने अपने नाना से गाना सीखने की शुरुआत की थी और खुद भी मेहनत की. इसकी मेहनत और परिवार के साथ ने इसे आगे बढ़ाया है और आगे भी बढ़ाएगा. फैज को मशहूर संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने अपने एलबम में गाने का मौका भी दिया है.
फैज का कहना है कि इनाम में मिले 15 लाख रुपए मां को दूंगा, ताकि वह घर खरीद सकें. अपने इस सफर के लिए फैज को करीब आठ माह तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. रविवार शाम को जब वह जोधपुर लौटा तो उसके स्कूल फ्रेंड्स और टीचर्स ने उसका वेलकम किया. पूरे मोहल्ले में जश्न का माहौल है.