जोधपुर. किसान आंदोलन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा है कि दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है वह अब किसानों का आंदोलन नहीं रह गया है बल्कि कांग्रेस व अन्य पार्टियों का समर्थित आंदोलन बन गया है.
रविवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि जो लोग धरने पर बैठे हैं और आम किसान को कृषि कानून से मिलने वाले लाभ के बीच में दीवार बने हुए हैं, वह किसानों का भला नहीं चाहते हैं. अरुण सिंह ने यहां तक कहा कि राकेश टिकैत जो आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं, उनकी पृष्ठभूमि क्या है पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोग जानते हैं. वह पहले टोल का विरोध करते हैं और उसके बाद समझौता कराते हैं. हम सब भी उनकी पृष्ठभूमि जानते हैं और वह खुद भी जानते हैं कि यह कानून कितने फायदेमंद है लेकिन जानबूझकर किसानों और कृषि कानून के लाभ के बीच में रोड़ा बने हुए हैं.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: स्मृति ईरानी
अरुण सिंह ने कहा कि जो पार्टियां समर्थन कर रही है, वह हमें यह तो बताएं कि इस कानून में कमी क्या है. हम लोगों के बीच जाकर यह बता रहे हैं कि इसके फायदे क्या है लेकिन जो इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वह इसकी कमी नहीं बता पा रहे हैं. जब उनसे कहा गया कि राहुल गांधी राजस्थान में सभा करने आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि सभी को आना चाहिए और किसानों को बताना चाहिए इस कानून में कमी क्या है. राजनीतिक पार्टियों को भी अब आमने-सामने आकर आंदोलन करना चाहिए और बताना चाहिए कि इसमें क्या कमी है.