ETV Bharat / city

जोधपुर बना सियासत का सेंटर प्वाइंट...संवेदना के बहाने राजनेता दिखा रहे 'ताकत'...बढ़ रही सियासी तपिश - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों जोधपुर राजनीतिक पावर सेंटर बना हुआ है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मदेरणा परिवार के यहां श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे भाजपा-कांग्रेस के नेता राजनीतिक संदेश भी दे रहे हैं.

Power show in Jodhpur, Jodhpur news
जोधपुर बन रहा पॉवर सेंटर
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान का सूर्य नगरी जोधपुर इन दिनों सियासत का केंद्रबिंदु बना हुआ है. राजनीति के दो दिग्गज नेताओं के यहां संवेदना जताने जा रहे नेता समर्थकों की भीड़ के जरिए सियासी संदेश दे रहे हैं. हर दिन जोधपुर से उठ रही सियासी लपटों की आंच से राजस्थान की राजनीतिक तपिश भी बढ़ती जा रही है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) की मां का निधन हो गया. इसके बाद दिग्गज मदेरणा परिवार के सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे महिपाल मदेरणा का निधन हो गया. दोनों नेताओं के यहां संवेदना जताने के लिए मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के दावेदार वाले कई नेता पहुंच रहे हैं. लेकिन ये नेता दोनों दिग्गज नेताओं के यहां संवेदना जताने के लिए जोधपुर पहुंचने पर समर्थकों की भीड़ के जरिए जयपुर और दिल्ली को राजनीतिक संदेश भी दे रहे हैं. सभी नेता शेखावत और मदेरणा के परिवार के बीच पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही समर्थकों के काफिले के जरिए जमकर शक्ति प्रदर्शन किया.

जोधपुर बन रहा पॉवर सेंटर

शक्ति प्रदर्शन की होड़

बात कांग्रेस की हो तो मुख्यमंत्री पद के दावेदार सचिन पायलट (Sachin Pilot) मदेरणा परिवार और शेखावत परिवार में श्रद्धांजलि देने जिस दल बल के साथ जोधपुर पहुंचे, वह अपने आप में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन था. वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) जोधपुर में मदेरणा और शेखावत परिवार के घर जब शोक व्यक्त करने पहुंची तो उनके स्वागत के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ी. वसुंधरा के स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ अपने आप में शक्ति प्रदर्शन था.

Power show in Jodhpur, Jodhpur news
सांत्वना देते अशोक गहलोत

यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री गहलोत का आरोप, सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार

इसी प्रकार शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी मदेरणा परिवार को सांत्वना देने जोधपुर पहुंचे. उनके साथ प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी रहे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में चार लोगों के साथ पहुंचे लेकिन जब वे चाडी पहुंचे तो मंत्री विधायकों के साथ ही जोधपुर में गहलोत समर्थक बड़ी तादाद में मौके पर पहुंच गए. ऐसे में बिना कुछ किए ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शक्ति प्रदर्शन राजनीतिक संदेश दे रहा था.

Power show in Jodhpur, Jodhpur news
शोक व्यक्त करने पहुंचे पायलट

यह भी पढ़ें. भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उड़ाया विमान, 'पायलट' को दिल्ली से लाये जोधपुर

दोनों परिवार बने बड़े केंद्र

मारवाड़ की राजनीति में मदेरणा परिवार हमेशा से कांग्रेस का एक शक्ति केंद्र रहा है. एक समय था जब दिग्गज जाट नेता परसराम मदेरणा को मुख्यमंत्री का दावेदार माना जाता था. यही कारण है कि मदेरणा परिवार के सदस्य के निधन पर चाहे नेता कांग्रेस पार्टी के हो या भाजपा का सभी श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं.

Power show in Jodhpur, Jodhpur news
शोकाकुल परिवार के साथ राजे

यही हाल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का भी है. वे खुद एक नए पावर सेंटर बन गए हैं. गजेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के दावेदार हैं. ऐसे में उनके निवास पर जिस तरह से बड़े नेताओं की भीड़ उमड़ रही है इन सबके बीच उनका शक्ति प्रदर्शन भी झलक रहा है. हालांकि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन शेखावत के निवास पर नहीं गए.

जयपुर. राजस्थान का सूर्य नगरी जोधपुर इन दिनों सियासत का केंद्रबिंदु बना हुआ है. राजनीति के दो दिग्गज नेताओं के यहां संवेदना जताने जा रहे नेता समर्थकों की भीड़ के जरिए सियासी संदेश दे रहे हैं. हर दिन जोधपुर से उठ रही सियासी लपटों की आंच से राजस्थान की राजनीतिक तपिश भी बढ़ती जा रही है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) की मां का निधन हो गया. इसके बाद दिग्गज मदेरणा परिवार के सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे महिपाल मदेरणा का निधन हो गया. दोनों नेताओं के यहां संवेदना जताने के लिए मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के दावेदार वाले कई नेता पहुंच रहे हैं. लेकिन ये नेता दोनों दिग्गज नेताओं के यहां संवेदना जताने के लिए जोधपुर पहुंचने पर समर्थकों की भीड़ के जरिए जयपुर और दिल्ली को राजनीतिक संदेश भी दे रहे हैं. सभी नेता शेखावत और मदेरणा के परिवार के बीच पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही समर्थकों के काफिले के जरिए जमकर शक्ति प्रदर्शन किया.

जोधपुर बन रहा पॉवर सेंटर

शक्ति प्रदर्शन की होड़

बात कांग्रेस की हो तो मुख्यमंत्री पद के दावेदार सचिन पायलट (Sachin Pilot) मदेरणा परिवार और शेखावत परिवार में श्रद्धांजलि देने जिस दल बल के साथ जोधपुर पहुंचे, वह अपने आप में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन था. वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) जोधपुर में मदेरणा और शेखावत परिवार के घर जब शोक व्यक्त करने पहुंची तो उनके स्वागत के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ी. वसुंधरा के स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ अपने आप में शक्ति प्रदर्शन था.

Power show in Jodhpur, Jodhpur news
सांत्वना देते अशोक गहलोत

यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री गहलोत का आरोप, सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार

इसी प्रकार शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी मदेरणा परिवार को सांत्वना देने जोधपुर पहुंचे. उनके साथ प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी रहे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में चार लोगों के साथ पहुंचे लेकिन जब वे चाडी पहुंचे तो मंत्री विधायकों के साथ ही जोधपुर में गहलोत समर्थक बड़ी तादाद में मौके पर पहुंच गए. ऐसे में बिना कुछ किए ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शक्ति प्रदर्शन राजनीतिक संदेश दे रहा था.

Power show in Jodhpur, Jodhpur news
शोक व्यक्त करने पहुंचे पायलट

यह भी पढ़ें. भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उड़ाया विमान, 'पायलट' को दिल्ली से लाये जोधपुर

दोनों परिवार बने बड़े केंद्र

मारवाड़ की राजनीति में मदेरणा परिवार हमेशा से कांग्रेस का एक शक्ति केंद्र रहा है. एक समय था जब दिग्गज जाट नेता परसराम मदेरणा को मुख्यमंत्री का दावेदार माना जाता था. यही कारण है कि मदेरणा परिवार के सदस्य के निधन पर चाहे नेता कांग्रेस पार्टी के हो या भाजपा का सभी श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं.

Power show in Jodhpur, Jodhpur news
शोकाकुल परिवार के साथ राजे

यही हाल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का भी है. वे खुद एक नए पावर सेंटर बन गए हैं. गजेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के दावेदार हैं. ऐसे में उनके निवास पर जिस तरह से बड़े नेताओं की भीड़ उमड़ रही है इन सबके बीच उनका शक्ति प्रदर्शन भी झलक रहा है. हालांकि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन शेखावत के निवास पर नहीं गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.