जोधपुर. देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान आम आदमी को घर तक उसकी आवश्यकता की वस्तुएं पहुंच सके, इसके लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है. जोधपुर प्रशासन ने इसमें एक कदम और आगे बढ़ाते हुए शहर के प्रमुख स्टाफ के साथ संपर्क कर जोमैटो और स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय के जरिए डोर टू डोर सामान पहुंचाने की तैयारी कर ली है.
इसके लिए जिला प्रशासन एक मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी कर रहा है, जिस पर व्यक्ति अपनी आवश्यक वस्तुओं की बुकिंग कर सकेगा और संबंधित स्टोर से डिलीवरी ब्वॉय उसे घर तक पहुंचाएंगे. लॉकडाउन के दौरान घरेलू खाद्य सामग्री और अन्य सामान के लिए जनता बाहर नहीं निकले, इसके लिए जिला प्रशासन यह कवायद कर रहा है.
पढ़ेंः आमजन को कैब उपलब्ध करवाएगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस
वहीं इस कवायद में सहकारिता विभाग भी शामिल है. जिसके शहर में 6 स्टोर हैं उनको भी इस चेन से जोड़ा जाएगा. फिलहाल सहकारी विभाग की गाड़ियां कॉलोनी में जाकर सामान की आपूर्ति कर रही है. लेकिन इसके बावजूद कमी बनी हुई है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने जोमैटो और स्वीगी के डिलीवरी ब्वॉय का उपयोग करने की सोची हैं.
गौरतलब है कि शहर में किराने की बहुत सारी दुकानें हैं, जिनका सामान लगभग अब खत्म होने को है. इन दुकानों पर आपूर्ति के लिए भी प्रशासन प्रयास कर रहा है. लेकिन बंद पड़े स्टोर की सामग्री का भी उपयोग हो सके और जनता बाहर भी नहीं निकले इसके लिए डोर टू डोर डिलीवरी शुरू की जा रही है.