जोधपुर. जिले के नागोरी गेट थाना क्षेत्र स्थित शिप हाउस के पास कबाड़ के गोदाम में बीती रात आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि 7 दमकल गाड़ियों ने लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं जानकरारी के अनुसार आग की घटना के दौरान कबाड़ के गोदाम के पास लगभग 20 से 25 मुर्गी और कुछ मवेशी भी थे जोकि आग से जलकर मर गए.
पढ़ें- बीकानेरः असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए भाजपा ने बनाई चुनाव संचालन कमेटी
बता दें कि बीती रात करीब 3 बजे लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस दमकल विभाग को सूचना दी गई. वहीं सूचना मिलते ही अलग-अलग जगहों से कुल 7 दमकल गाड़ियां मौके पहुंची और और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.