जोधपुर. शहर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर में मंगलवार को किसान छात्र संघ की ओर से विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया. जहां छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगे पूरी करने की मांग की. छात्र प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
प्रदर्शन की सूचना के बाद जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की रजिस्टर मांगों को लेकर छात्रों से मिलने पहुंची, लेकिन छात्रों ने कहा कि जब तक कुलपति उनसे मिलने नहीं आएंगे, तब तक वह लोग अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. छात्रों की ओर से प्रदर्शन के दौरान न्यू कैंपस परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया. जिससे कि सभी विभागों के प्रोफेसर सहित छात्र-छात्राएं भी कई घंटों तक बाहर खड़ी रही और उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस भी पहुंची और छात्रों से समझाइश की लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे.
छात्र प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय और कला संकाय में नियमित रूप से एक कक्षाएं नहीं चल रही है. एसएमएस की कक्षाओं को सुचारू रूप से चालू किया जाए. साथ ही विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले न्यू कैंपस में जिम्नेशियम हॉल ओपन करवा कर इंडोर गेम शुरू करवाया जाए. विश्वविद्यालय के नया परिसर में बने खेल के मैदान की दुर्दशा हो रखी है. ऐसे में सभी खेल के मैदानों को सही करवाया जाए.
छात्रों ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है, लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से परिचय पत्र प्रदान नहीं किए गए हैं, ऐसे में उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और परिचय पत्र नहीं होने से छात्र लाइब्रेरी से पुस्तकें भी नहीं ले पाता, जिसके चलते सभी छात्रों को तुरंत प्रभाव से परिचय पत्र ईशु करवाई जाए.
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की कक्षाओं में कई टेबल और खुशियां टूटी पड़ी है, कई बार विश्वविद्यालय को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक टेबल कुर्सियों को नहीं बदला गया है. ऐसे में जल्द से जल्द उन्हें भी बदला जाए. छात्रों ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वह लोग निरंतर रूप से विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले न्यू कैंपस के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.