जोधपुर. पाल रोड से बोरानाड़ा की तरफ जाने वाले मार्ग पर यातायात पुलिस की ओर से 16 जनवरी से नहर चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट शुरू की गई थी. इसी कड़ी में गुरुवार को नहर चौराह पर पुलिस और जेडीए की टीम की ओर से दुकानों के आगे लगे टिनशेड, होर्डिंग्स को हटाया गया.
जेडीए उपायुक्त अमर सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से ट्रैफिक का दबाव होने की वजह से अतिक्रमण बढ़ गया था. जिसके चलते 80 से 100 फीट की सड़क अब मात्र 40 फीट ही रह गई है, जिसके चलते दुकानों के आगे लगे अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की तरफ आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसके चलते यहां पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें भी लग जाती थी.
वहीं रोड संकरी होने से ट्रैफिक का अधिक दबाव रहता है, जिसके चलते गुरुवार को पुलिस और जेडीए की टीम की ओर से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया और सभी दुकानदारों को आगे भी किसी प्रकार के अतिक्रमण करने को लेकर नोटिस भी दिए.
बता दें कि नहर चौराहे पर एक भी ऐसा टर्न नहीं है जहां से स्लिप लेने की व्यवस्था हो. यहां मेन रोड पर ट्रैफिक चलता कम और रुकता ज्यादा है. वहीं शाम को यहां हालात ऐसे बन जाते हैं कि कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती है, जिससे निकलने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
पढ़ें- जोधपुर: बेटी की शादी के लिए जमा किए 14 लाख रुपये चोरों ने किए पार
ट्रैफिक का दबाव और अतिक्रमण को देखते हुए जेडीए और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण से निजात मिली है. अतिक्रमण के दौरान दुकानदारों ने भी हल्का विरोध किया, लेकिन पुलिस जाब्ता के साथ लोगों को समझाईस कर अतिक्रमण को ध्वस्त किया.
जीडीए उपायुक्त ने बताया कि जोधपुर से बोरानाड़ा की तरफ एम्स से अणदाराम स्कूल की तरफ सड़कें संकरी होने की वजह से ट्रैफिक भी जाम रहता है, जिसके चलते सड़क को छोड़ी करने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.