जोधपुर. शहर के जय नारायण व्यास शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित महिला पीजी महाविद्यालय में सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी के सहयोग से समर्पण 2019 के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया. ये सेमिनार मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में हुआ. इस दौरान संगीता बेनीवाल ने बताया कि छात्राओं को बाल अधिकार संरक्षण के बारे में जानकारी के साथ बाल आयोग क्या है क्या शक्तियां हैं छात्राओं से इस विषय पर चर्चा की गई.
साथ ही उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है और वर्तमान समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. साथ ही महिला पीजी की बालिकाओं ने दुबई में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया है. इस तरह से छात्राओं को लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए पीछे नहीं हटना चाहिए.
पढ़ें- 70 साल की उम्र में ठुमके लगाते डांसिंग डॉक्टर, लोगों को खूब भा रहे
इस सेमिनार में फाइनेंस विशेषज्ञ मुकेश बंसल ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और फाइनेंस रोजगार की संभावनाओ पर व्याख्यान दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का समय है और इससे सरकारी, निजी क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. सेमिनार के दौरान सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी, संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर पी, एम जोशी, सचिव प्रोफेसर एस,पी व्यास, प्राचार्य डॉ मनोरमा उपाध्याय सहित महाविद्यालय के छात्र मौजूद थी.