ETV Bharat / city

अनियमितता की शिकायत पर IT विभाग ने 20 ई-मित्र केंद्रों पर की कार्रवाई, 15 दिन तक बंद रखने का निर्देश

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले ई-मित्र केंद्रों के संचालकों के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की है. विभाग ने 20 ई-मित्र संचालकों को 15 दिन तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही भविष्य में ऐसी अनियमितता नहीं बरतने की चेतावनी दी है.

jodhpur news, IT department action, action at E Mitra centers
अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद IT विभाग ने 20 ई-मित्र केंद्रों पर की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 6:40 PM IST

जोधपुर. शहर में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त ई-मित्र केंद्रों के संचालकों के खिलाफ शुक्रवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अनियमितता के चलते कार्रवाई की गई है. इसमें विभाग द्वारा 20 ई-मित्र संचालकों को 15 दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही भविष्य में ऐसी अनियमितताएं नहीं बरतने की चेतावनी दी गई है.

जोधपुर शहर में चल रहे ई-मित्र केंद्रों पर आए दिन ज्यादा पैसे लेने समेत अन्य कई तरह की शिकायतें आ रहीं थीं. इन शिकायतों के आधार पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डायरेक्टर एलएस भाटी ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ जोधपुर शहर सहित आसपास के इलाकों के लगभग 83 ई-मित्र केंद्रों का दौरा किया है. इनमें जोधपुर शहर के अलग-अलग 20 ई-मित्र केंद्रों पर विभाग के अधिकारियों को अनियमितताएं दिखी.

यह भी पढ़ें- सिरोही: पटवारी 3 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप, 1.50 लाख कैश बरामद, होटल में रहकर काट रहा था ऐश

जानकारी के अनुसार कुछ ई-मित्रों के पास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खुद ग्राहक बनकर गए, तो पता चला कि ई-मित्र केंद्र पर ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं. इसके बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जोधपुर ने कार्रवाई करते हुए 20 ई-मित्र केंद्रों को 15 दिन के लिए अस्थाई रूप से बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथी विभाग के अधिकारियों ने ईृ-मित्र केंद्रों को नोटिस जारी करते हुए भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नाहीं करने की चेतावनी दी है. साथ ही विभाग ने चेताया कि अगर दोबारा ऐसी शिकायतें मिलेगी, तो ई-मित्र केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

जोधपुर. शहर में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त ई-मित्र केंद्रों के संचालकों के खिलाफ शुक्रवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अनियमितता के चलते कार्रवाई की गई है. इसमें विभाग द्वारा 20 ई-मित्र संचालकों को 15 दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही भविष्य में ऐसी अनियमितताएं नहीं बरतने की चेतावनी दी गई है.

जोधपुर शहर में चल रहे ई-मित्र केंद्रों पर आए दिन ज्यादा पैसे लेने समेत अन्य कई तरह की शिकायतें आ रहीं थीं. इन शिकायतों के आधार पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डायरेक्टर एलएस भाटी ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ जोधपुर शहर सहित आसपास के इलाकों के लगभग 83 ई-मित्र केंद्रों का दौरा किया है. इनमें जोधपुर शहर के अलग-अलग 20 ई-मित्र केंद्रों पर विभाग के अधिकारियों को अनियमितताएं दिखी.

यह भी पढ़ें- सिरोही: पटवारी 3 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप, 1.50 लाख कैश बरामद, होटल में रहकर काट रहा था ऐश

जानकारी के अनुसार कुछ ई-मित्रों के पास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खुद ग्राहक बनकर गए, तो पता चला कि ई-मित्र केंद्र पर ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं. इसके बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जोधपुर ने कार्रवाई करते हुए 20 ई-मित्र केंद्रों को 15 दिन के लिए अस्थाई रूप से बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथी विभाग के अधिकारियों ने ईृ-मित्र केंद्रों को नोटिस जारी करते हुए भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नाहीं करने की चेतावनी दी है. साथ ही विभाग ने चेताया कि अगर दोबारा ऐसी शिकायतें मिलेगी, तो ई-मित्र केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.