ETV Bharat / city

कश्मीर में बेगुनाहों को मारा जा रहा है, डर लग रहा है कि 90 के दशक वाली स्थिति न हो जाए: पायलट - Rajasthan News

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है. केंद्र सरकार महंगाई कम करने का बयान तक नहीं दे रही है.

Sachin Pilot, Sachin Pilot in Jodhpur
पायलट
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 1:49 PM IST

जोधपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा ​कि भाजपा को अगर पूरे भारत में कोई चुनौती दे सकती है तो वह कांग्रेस पार्टी है. हमारी पार्टी हर मोर्च पर जनहित में लड़ रही है. मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्षा सहित सभी लोग जनता के हित में संघर्ष में लगे हुए हैं.

कश्मीर में बेगुनाहों को मारा जा रहा है

पायलट ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान में होने जा रहे दोनों उपचुनाव हमारी पार्टी जीते. पायलट ने मंहगाई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ कि गैस का सिलेंडर 950 रुपए के पार हो गया है. पेट्रोल-डीजल 100 रुपए लीटर बिक रहा है, लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है.

पढ़ें- गांधी और सावरकर से जुड़े बयान में डोटासरा की फिसली जुबान, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कसा तंज

सचिन पायलट ने कहा कि चीन हमारी सीमा में घुस आया है, कश्मीर में बेगुनाहों को मारा जा रहा है, डर लग रहा है कि कहीं पहले वाले हालात नहीं हो जाए जो 90 के दशक में थे. दुनिया में कई पैरामीटर पर हम पिछड़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं बोल रही है. चाहे उत्तर प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार सभी विफल है.

वहीं, प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर पायलट बिना बोले आगे निकल गए. बता दें, पायलट मंगलवार को पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा केपरिवार को संवेदना प्रकट करने उनके पेतृक गांव चाडी गए. वापस आकर वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के घर भी उनकी मां के निधन पर संवेदना प्रकट करने जाएंगे. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया.

जोधपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा ​कि भाजपा को अगर पूरे भारत में कोई चुनौती दे सकती है तो वह कांग्रेस पार्टी है. हमारी पार्टी हर मोर्च पर जनहित में लड़ रही है. मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्षा सहित सभी लोग जनता के हित में संघर्ष में लगे हुए हैं.

कश्मीर में बेगुनाहों को मारा जा रहा है

पायलट ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान में होने जा रहे दोनों उपचुनाव हमारी पार्टी जीते. पायलट ने मंहगाई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ कि गैस का सिलेंडर 950 रुपए के पार हो गया है. पेट्रोल-डीजल 100 रुपए लीटर बिक रहा है, लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है.

पढ़ें- गांधी और सावरकर से जुड़े बयान में डोटासरा की फिसली जुबान, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कसा तंज

सचिन पायलट ने कहा कि चीन हमारी सीमा में घुस आया है, कश्मीर में बेगुनाहों को मारा जा रहा है, डर लग रहा है कि कहीं पहले वाले हालात नहीं हो जाए जो 90 के दशक में थे. दुनिया में कई पैरामीटर पर हम पिछड़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं बोल रही है. चाहे उत्तर प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार सभी विफल है.

वहीं, प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर पायलट बिना बोले आगे निकल गए. बता दें, पायलट मंगलवार को पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा केपरिवार को संवेदना प्रकट करने उनके पेतृक गांव चाडी गए. वापस आकर वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के घर भी उनकी मां के निधन पर संवेदना प्रकट करने जाएंगे. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया.

Last Updated : Oct 19, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.