जोधपुर. टोक्यो में चल रहे ओलंपिक (Tokyo Olympics) गेम में भारतीय मुक्केबाज लवलीना (Indian boxer Lovlina) ने अपना कांस्य पदक (bronze medal) पक्का कर लिया है. जिसके बाद पूरे देश के साथ-साथ जोधपुर में भी इसका जश्न मनाया जा रहा है.
मुक्केबाज लवलीना (Indian boxer Lovlina) की बहन लीमा वर्तमान समय में सीआईएसएफ (CISF) में जोधपुर एयरपोर्ट (Jodhpur Airport) पर तैनात है. लीमा सीआईएसफ में कार्यरत हैं. ओलंपिक गेम में लवलीना का कांस्य पदक पक्का होने के बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर भी खुशी की लहर देखने को मिली. जहां सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतीय मुक्केबाज की बहन लीमा को बधाइयां दी.
पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 8: भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हराया
भारतीय मुक्केबाज लवलीना की बहन लीमा का कहना है कि वह बेहद खुश हैं कि उनकी बहन ने देश का नाम रोशन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि शुरू से ही लवलीना की रूचि मुक्केबाजी (boxing) में थी और उसने अपने प्रयास से यह मुकाम हासिल किया है. लीमा ने इसका सारा श्रेय अपनी मां को दिया है.
लीमा ने बताया कि उनकी मां ने बचपन से ही दोनों बहनों को खेल-कूद और पढ़ाई से नहीं रोका. साथ ही अच्छी परवरिश की. जिसके चलते एक बहन ने देश का नाम रोशन किया, तो वहीं दूसरी बहन लीमा देश की सुरक्षा में तैनात है.