जोधपुर. शहर में सिटी बस संचालकों का पिछले काफी लंबे समय से बेखौफ आतंक देखने को मिल रहा है. जिससे शहर में ओवरस्पीड वाहन चलाने के कारण कई हादसे भी देखने को मिले हैं. मगर फिर भी सिटी बस ड्राइवरों की ओर से शहर में बेखौफ होकर तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाई जा रही है. लेकिन इतने हादसे होने के बाद भी यातायात पुलिस की ओर से सिटी बसों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं आंकड़ों की बात करें तो बीते 2 साल में तेज रफ्तार से चल रही सिटी बस की चपेट में आने से लगभग 20 से अधिक मौते हो चुकी है.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: देश भर से पुलवामा हमले में शहीद जवानों की मिट्टी इकठ्ठा कर रहा है उमेश
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही जोधपुर के मेट्रो मोबाइल मजिस्ट्रेट डॉ. अजय कुमार विश्नोई ने खुद मौके पर खड़े होकर सिटी बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें उन्होंने लगभग 20 से अधिक सिटी बसों को सीज किया और 30 से अधिक सिटी बसों के चालान भी किए, लेकिन यातायात पुलिस जोधपुर में चल रही सिटी बसों को लेकर सख्त हो तो हादसों में कमी लाई जा सकेगी.