ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव: सीमित समर्थकों और सैनिटाइजर के साथ क्षेत्र में प्रचार रहे प्रत्याशी - नगर निगम चुनाव

जोधपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. ऐसे में अब प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि प्रत्याशी अपने हाथ में सैनिटाइजर लेकर चल रहे हैं. मतदाता के हाथ को पहले सैनिटाइज कर रहे है, बाद में अपनी बात कह रहे हैं.

नगर निगम चुनाव, Municipal election
प्रत्याशी सैनिटाइजर लेकर कर रहे प्रचार-प्रसार
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:05 PM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. हालांकि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन उमड़ी भीड़ के बाद जिला प्रशासन ने प्रचार में प्रत्याशी सहित कुल 5 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति दी है. ऐसे में सीमित संख्या के समर्थकों के साथ ही प्रचार किया जा रहा है.

प्रत्याशी सैनिटाइजर लेकर कर रहे प्रचार-प्रसार

खास बात यह है कि प्रत्याशी अपने हाथ में सैनिटाइजर लेकर चल रहे हैं. मतदाता के हाथ को पहले सैनिटाइज कर रहे हैं, बाद में अपनी बात कह रहे हैं. प्रत्याशियों ने मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड का उपयोग भी शुरू कर दिया है. जिससे उनका चेहरा नजर आ सके. शहर के वार्ड नंबर 50 से भाजपा के उम्मीदवार रोहित व्यास अपने साथ सैनिटाइजर लेकर चलते हैं और प्रत्येक घर में प्रवेश करने के साथ मतदाता से कोरोना की जागरूकता की बात करते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

पढ़ें- Special: शोरूम वाले दुकानदार सड़क किनारे सामान बेचने पर क्यों हुए मजबूर

कमोबेश ऐसे ही हालात अन्य जगह के हैं. हालांकि चुनाव प्रचार अभी शुरू हुआ है. कुछ प्रत्याशी अपने वार्ड में चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों और बागियों को बैठाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. नामांकन वापसी की प्रक्रिया गुरुवार दोपहर तक पूरी होगी. इसके बाद 23 अक्टूबर उम्मीदवारों की स्थिति साफ होने के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आएगी.

जोधपुर. नगर निगम चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. हालांकि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन उमड़ी भीड़ के बाद जिला प्रशासन ने प्रचार में प्रत्याशी सहित कुल 5 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति दी है. ऐसे में सीमित संख्या के समर्थकों के साथ ही प्रचार किया जा रहा है.

प्रत्याशी सैनिटाइजर लेकर कर रहे प्रचार-प्रसार

खास बात यह है कि प्रत्याशी अपने हाथ में सैनिटाइजर लेकर चल रहे हैं. मतदाता के हाथ को पहले सैनिटाइज कर रहे हैं, बाद में अपनी बात कह रहे हैं. प्रत्याशियों ने मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड का उपयोग भी शुरू कर दिया है. जिससे उनका चेहरा नजर आ सके. शहर के वार्ड नंबर 50 से भाजपा के उम्मीदवार रोहित व्यास अपने साथ सैनिटाइजर लेकर चलते हैं और प्रत्येक घर में प्रवेश करने के साथ मतदाता से कोरोना की जागरूकता की बात करते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

पढ़ें- Special: शोरूम वाले दुकानदार सड़क किनारे सामान बेचने पर क्यों हुए मजबूर

कमोबेश ऐसे ही हालात अन्य जगह के हैं. हालांकि चुनाव प्रचार अभी शुरू हुआ है. कुछ प्रत्याशी अपने वार्ड में चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों और बागियों को बैठाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. नामांकन वापसी की प्रक्रिया गुरुवार दोपहर तक पूरी होगी. इसके बाद 23 अक्टूबर उम्मीदवारों की स्थिति साफ होने के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.