जोधपुर. नगर निगम चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. हालांकि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन उमड़ी भीड़ के बाद जिला प्रशासन ने प्रचार में प्रत्याशी सहित कुल 5 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति दी है. ऐसे में सीमित संख्या के समर्थकों के साथ ही प्रचार किया जा रहा है.
खास बात यह है कि प्रत्याशी अपने हाथ में सैनिटाइजर लेकर चल रहे हैं. मतदाता के हाथ को पहले सैनिटाइज कर रहे हैं, बाद में अपनी बात कह रहे हैं. प्रत्याशियों ने मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड का उपयोग भी शुरू कर दिया है. जिससे उनका चेहरा नजर आ सके. शहर के वार्ड नंबर 50 से भाजपा के उम्मीदवार रोहित व्यास अपने साथ सैनिटाइजर लेकर चलते हैं और प्रत्येक घर में प्रवेश करने के साथ मतदाता से कोरोना की जागरूकता की बात करते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें- Special: शोरूम वाले दुकानदार सड़क किनारे सामान बेचने पर क्यों हुए मजबूर
कमोबेश ऐसे ही हालात अन्य जगह के हैं. हालांकि चुनाव प्रचार अभी शुरू हुआ है. कुछ प्रत्याशी अपने वार्ड में चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों और बागियों को बैठाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. नामांकन वापसी की प्रक्रिया गुरुवार दोपहर तक पूरी होगी. इसके बाद 23 अक्टूबर उम्मीदवारों की स्थिति साफ होने के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आएगी.