जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में वर्तमान में करीब 200 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है. इस उपचार में सैकड़ों नर्सिंग कर्मी भी लगे हुए हैं, जो ड्यूटी का फर्ज निभाने के लिए घर से दूर हैं. ये ड्यूटी के बाद खुद कहीं संक्रमण का शिकार तो नहीं हो गए हैं, इसकी जांच की भी पूरी प्रक्रिया करने के लिए क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं.
मथुरादास माथुर अस्पताल की नर्सिंग कर्मियों को भी एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां वे ड्यूटी पर तो नहीं जा रही हैं, लेकिन घर से फिर भी दूर हैं. इनकी रिपोर्ट आने के बाद इन्हें यहां से निकाला जाएगा. अगर जरूरत हुई और मरीज बढ़ गए तो फिर से डयूटी पर जाना पड़ सकता है. ईटीवी भारत ने घरों से करीब 1 महीने से दूर रह रहे कोरोना वॉरियर्स से मिलकर इनके अनुभवों को जाना.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: लूणी में पूरे परिवार के लोग कोरोना कर्मवीर के रूप में दे रहे सेवा
यहां रह रही मनीषा राठौड़, कुंती वैष्णव, आशा चौधरी, सुमेश यादव, मंजू गोयल, रोशनी, सुनीता, सुमित्रा जाट, शानू, रेणु पंवार, पूनम सेन और सीमा चौधरी प्रतिदिन वीडियो कॉल से ही परिवार के सम्पर्क में रह रही हैं. उन लोगों ने बताया कि उनके बच्चे परिवार के अन्य सदस्यों के पास हैं. घर की याद भी आती है, लेकिन जब तक क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा नहीं हो जाता, हम घर जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते.
वार्ड के अनुभव बताते हुए नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि जो भी रोगी वार्ड में आता है. सबसे पहले उसका सवाल होता है कि मेरा परिवार कहां है, उनको कहां रखा गया है? फिर वह अपनी आवश्यकताएं बताते हैं, जो हमें पूरी करनी होती है. इसके साथ खुद को भी संक्रमण से बचाना होता है. फोन पर बच्चे पूछते हैं कि घर क्यों नहीं आ रहे हो तो उनको भी यही बताया कि बीमारी बहुत बड़ी है. इसलिए हम घर नहीं आ सकते. तुम लोग भी घर से बाहर मत निकलो.
सही मायने में अस्पताल की जिम्मेदारी के साथ-साथ फोन पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी इन कोरोना योद्धाओं ने उठाई है. जब मरीज स्वस्थ होकर घर लौटता है तो उसे लगता है, जैसे नया जीवन मिल गया. लेकिन उससे ज्यादा हमें खुशी होती है कि हमारी मेहनत सफल हो रही है.