जोधपुर. तेज बारिश होने के कारण करीब 35 से अधिक हिरणों की मौत हो गई. साथ ही 100 से अधिक हिरण घायल हो गए, जिनका जोधपुर के माचिया सफारी पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर में इलाज जारी है. माचिया सफारी पार्क डीएफओ महेंद्र चौधरी ने बताया कि ज्यादा बारिश होने के कारण मिट्टी गीली हो गई है. गीली मिट्टी में हिरण भाग नहीं पाते, क्योंकि उनके पैर सीधे होते हैं और पैरों में खुर नहीं होने के कारण वे मिट्टी में फंस जाते हैं. ऐसे में कुत्ते उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं.
डीएफओ ने बताया कि चार दिन पहले हुई तेज बारिश में करीब 35 से अधिक हिरणों की मौत हो गई है. बीते शनिवार और रविवार को हुई बारिश के कारण जिले के अलग-अलग जगहों पर कुल 127 से अधिक चिंकारा और काले हिरण गंभीर रुप से घायल हुए थे, जिनमें से लगभग 35 हिरणों की मौत हो गई थी. बाकी घायल हिरणों का माचिया सफारी पार्क रेस्क्यू सेंटर में इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर के बालेसर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि घायल वन्यजीवों को ड्रिप चढ़ाई जा रही है. साथ ही उनके शरीर पर जहां से कुत्तों ने उन्हें काटकर घायल किया है. वहां भी दवाइयां लगाकर उनका इलाज किया जा रहा है. डीएफओ ने ग्रामीणों को एक सलाह दी है कि अगर उनके क्षेत्र में कहीं भी वन्यजीव या हिरण घायल होते हैं तो वे उन्हें तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में लेकर जाएं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर लेकर आएं, जिससे कि घायल हुए वन्यजीवों को बचाया जा सके.