जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम और रातानाडा थाने ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार (illegal weapons smuggling in Jodhpur) किया है. दोनों युवकों से 6 पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों युवक हथियार बेचने के फिराक में थे.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिस्टल मध्य प्रदेश से लाए गए थे. एक पिस्टल 12 हजार रुपए में लाकर यहां 20 से 25 हजार में बेचते है. सीएसटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रकाशराम को सूचना मिली कि रातानाडा थाना क्षेत्र के डिफेंस लैब इलाके में बिलाड़ा के बरना गांव निवासी सुनील जाट हथियार बेचने की फिराक में खड़ा है. इस पर एक टीम भेजी गई और युवक को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. उसने अपना नाम सुनील जाट बताया. उसके कब्जे से चार पिस्टल और 5 कारतूस बरामद किए गए.
पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक साथी एमबीएम इंजीनियर के पास हथियार बेचने के लिए गया है. उसका नाम भारत कडेला है. जिस पर एक टीम को वहां भेजा गया. वहां पर भरत कड़ेला नाम का युवक पुलिस को मिला. जिसे पुलिस ने दस्तयाब कर तलाशी ली. उसके पास से दो पिस्टल और पांच कारतूस मिले उसने बताया कि यह हथियार (Weapons smuggled from Madhya Pradesh) मध्य प्रदेश के धार जिले से 12 हजार रुपए प्रति पिस्टल के भाव से लेकर आए थे. यहां बेचने के लिए आए थे. पुलिस की टीमें दोनों से पूछताछ कर हथियार खरीदने के लिए जिन लोगों ने इनसे संपर्क किया है उनका पता लगा रही हैं.