ETV Bharat / city

जोधपुर में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - suicide case in jodhpur

जोधपुर में रविवार को देव नगर थाना इलाके में पती-पत्नी ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

rajasthan news, जोधपुर न्यूज
जोधपुर में पति पत्नी ने मानसिक तनाव के कारण की आत्महत्या
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:35 PM IST

जोधपुर. शहर में अनलॉक के साथ ही आत्महत्या करने के सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र इलाके के मसूरिया स्थित श्रमिक पूरा में सामने आया है. जहां एक परिवार के पति पत्नी ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर रविवार सुबह आत्महत्या कर ली.

जोधपुर में दंपती ने की खुदकुशी

वहीं, रविवार सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया, जिस पर उन्होंने खिड़की से देखा तो दोनों पति-पत्नी फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. जिसके बाद उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों सहित पुलिस को सूचना दी.

एक ही घर में पति-पत्नी की आत्महत्या करने की सूचना के बाद देव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस की ओर से दोनों के शवों को मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. जहां उनकी कोरोना जांच होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

पढ़ें- पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल का पार्थिव देह पहुंचा जोधपुर...

बता दें कि प्रथम अनुसंधान में सामने आया कि मृतक विष्णु दत्त और उसकी पत्नी मंजू देवी पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में थी और उनका पुत्र हाल ही में एक शादीशुदा महिला को भगा कर ले गया था. जिसके बाद से ही दोनों काफी मानसिक तनाव में थे और संभवत इसी कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल, मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. शहर में अनलॉक के साथ ही आत्महत्या करने के सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र इलाके के मसूरिया स्थित श्रमिक पूरा में सामने आया है. जहां एक परिवार के पति पत्नी ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर रविवार सुबह आत्महत्या कर ली.

जोधपुर में दंपती ने की खुदकुशी

वहीं, रविवार सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया, जिस पर उन्होंने खिड़की से देखा तो दोनों पति-पत्नी फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. जिसके बाद उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों सहित पुलिस को सूचना दी.

एक ही घर में पति-पत्नी की आत्महत्या करने की सूचना के बाद देव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस की ओर से दोनों के शवों को मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. जहां उनकी कोरोना जांच होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

पढ़ें- पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल का पार्थिव देह पहुंचा जोधपुर...

बता दें कि प्रथम अनुसंधान में सामने आया कि मृतक विष्णु दत्त और उसकी पत्नी मंजू देवी पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में थी और उनका पुत्र हाल ही में एक शादीशुदा महिला को भगा कर ले गया था. जिसके बाद से ही दोनों काफी मानसिक तनाव में थे और संभवत इसी कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल, मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.