ETV Bharat / city

जोधपुर में 2 साल बाद रंगों के त्योहार को लेकर उत्साह, लोग खुश इस बार नहीं होगी 'पाबंदी वाली होली'

कोरोना के असर के कम होने की खुशी जोधपुर में लोगों के चेहरों पर दिखने लगी है. होली की खुमारी (Holi Craze after 2 years in Jodhpur) झलक रही है. बाजार फिर से रंगों और पिचकारियों से पटे दिख रहे हैं. इस बार पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मुखौटों की भी मांग बढ़ी है.

Holi after corona
इस बार नहीं होगी 'पाबंदी वाली होली'
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 2:22 PM IST

जोधपुर. कोरोना काल का साया खत्म होने के साथ ही इस बार दो साल बाद होली को लेकर लोगों में उत्साह (Holi after corona) हैं, क्योंकि इस बार पाबंदिया (Holi Craze after 2 years in Jodhpur) नहीं हैं. यही कारण है कि बाजार में रंगो की दुकानों पर पिचकारी व गुलाल की बिक्री इस बार जोरों पर हो (holi celebration in jodhpur) रही है.

बाजार में खास आकर्षण मोदी मुखौटा भी है. बड़ी संख्या में लोगों ने यह मुखौटा खरीदा है. अब हालत यह है कि बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुखौटे गायब हो गए हैं व्यापारियों का कहना है कि चुनाव परिणाम के बाद तो जैसे लोगों में एक ही मांग आ रही है मोदी और योगी के चेहरे की लेकिन हमारे पास मुखौटे उपलब्ध नहीं है.

मोदी और योगी की बढ़ी मांग!

पढ़ें:Jaipur Holi Special : विलुप्त हो रही प्राचीन लोक परंपराओं के बीच जयपुर का 'तमाशा' आज भी जिंदा...

ये भी पढ़ें-होली पर ग्रहों की स्थिति से बन रहा पहली बार महासंयोग

ये भी पढ़ें- Bikaner Dolchi Holi : अनूठी होली ने खूनी संघर्ष को बदल दिया प्रेम में, चार शताब्दियों से चल रही परंपरा...

व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के बाद इस बार लोग खुल कर खरीदी कर रह हैं. गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए शहर का रुख कर रहे हैं. रंग और गुलाल की बिक्री में भी तेजी आई है. ऑर्गेनिक गुलाल का आर्डर दोबारा देने के बावजूद सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोधपुर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में जहां होली खेली जाती है उन सब जगह पर इस बार लोगों में उत्साह है जिसके चलते बाजार में‌ स्टॉक की कमी हो गई है.

जोधपुर. कोरोना काल का साया खत्म होने के साथ ही इस बार दो साल बाद होली को लेकर लोगों में उत्साह (Holi after corona) हैं, क्योंकि इस बार पाबंदिया (Holi Craze after 2 years in Jodhpur) नहीं हैं. यही कारण है कि बाजार में रंगो की दुकानों पर पिचकारी व गुलाल की बिक्री इस बार जोरों पर हो (holi celebration in jodhpur) रही है.

बाजार में खास आकर्षण मोदी मुखौटा भी है. बड़ी संख्या में लोगों ने यह मुखौटा खरीदा है. अब हालत यह है कि बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुखौटे गायब हो गए हैं व्यापारियों का कहना है कि चुनाव परिणाम के बाद तो जैसे लोगों में एक ही मांग आ रही है मोदी और योगी के चेहरे की लेकिन हमारे पास मुखौटे उपलब्ध नहीं है.

मोदी और योगी की बढ़ी मांग!

पढ़ें:Jaipur Holi Special : विलुप्त हो रही प्राचीन लोक परंपराओं के बीच जयपुर का 'तमाशा' आज भी जिंदा...

ये भी पढ़ें-होली पर ग्रहों की स्थिति से बन रहा पहली बार महासंयोग

ये भी पढ़ें- Bikaner Dolchi Holi : अनूठी होली ने खूनी संघर्ष को बदल दिया प्रेम में, चार शताब्दियों से चल रही परंपरा...

व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के बाद इस बार लोग खुल कर खरीदी कर रह हैं. गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए शहर का रुख कर रहे हैं. रंग और गुलाल की बिक्री में भी तेजी आई है. ऑर्गेनिक गुलाल का आर्डर दोबारा देने के बावजूद सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोधपुर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में जहां होली खेली जाती है उन सब जगह पर इस बार लोगों में उत्साह है जिसके चलते बाजार में‌ स्टॉक की कमी हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.