जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) के लिए शहर में आए दिन होने वाली आपराधिक घटनाएं चुनौती बनती जा रही है. सामान्य से दिखने वाले मामले ही भी नहीं खुल रहे है, दूसरी ओर हिस्ट्रीशीटर बदमाश लगातार सक्रिय हो रहे है इतना ही नहीं अब तो इनके पास विदेशी हथियार भी मिलने लगे हैं, जो भविष्य में बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है. मंगलवार को जोधपुर कमिश्नरेट (Jodhpur Commissionerate) के बनाड़ थाना क्षेत्र में दो गुटों की लड़ाई हुई जिसमें फायर भी हुए.
पढ़ेंः ANM भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला, सुप्रीम कोर्ट ने सह आरोपी परसराम को दी जमानत
गंभीर रूप से घायल ने बताया कि उस पर गड़हरिया गैंग के लोगों ने हमला किया है. देवनगर थाना क्षेत्र में गुटखा व्यवसाय का कलेक्शन करने वाले युवक के साथ दिन दहाडे़ 4 लाख रुपए की लूट हुई थी. जिसके जल्द खुलने की संभावना थी, लेकिन पुलिस अभी तक इसमें खुलासा नहीं कर पाई है. अब महामंदिर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) को विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं.
यह पहला मौका है जब जोधपुर में किसी हिस्ट्रीशीटर से विदेशी हथियार बरामद हुआ है. अब तक मध्य प्रदेश में निर्मित देसी पिस्टल ही हिस्ट्रीशीटर काम में लेते रहे हैं. इधर लूट और फायरिंग के मामलों को जल्द खोलने का दावा करने वाली पुलिस अभी तक पूरी तरह से खाली हाथ है. अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलो में पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
शहर में आए दिन होने वाले अपराध के साथ ही अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. देसी अवैध हथियार तो जोधपुर में बरसों से आ रहे हैं, लेकिन अब हिस्ट्रशीटर विदेशी हथियार भी जुटाने लगे है. महामंदिर थाना पुलिस ने नागौरी गेट थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अब्दुल कयाम उर्फ कायरा से विदेश में निर्मित पिस्टल बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः प्रेम-प्रसंग के चलते फूफा और नाबालिग भतीजी ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान
कायरा पर लूट, नकबजनी के 27 मामले दर्ज है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि यह पिस्टल उसने चूरू जिले के सुजागनढ़ निवासी एक व्यक्ति से चुराई थी. जोधपुर में किसी बदमाश के पास विदेशी हथियार मिलने का यह पहला मामला है.
थानाधिकारी लेखराज सियाग के अनुसार कायरा से इस संदर्भ में पूछताछ की जा रही है. यह लाइसेंसी पिस्टल है. जिसे चुराने के बाद वह इसे साथ लेकर घूमता रहा और उसने कई लोगों को डराया भी. यह पिस्टल अत्याधुनिक है.