ETV Bharat / city

ओसियां में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, ठिठुरन बढ़ी - भोपालगढ़ में बर्फबारी

जोधपुर के ओसियां में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आया अचानक पलटवार. क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश और ओले भी गिरे, जिस वजह से क्षेत्र में सर्द हवा से ठिठुरन भी बढ़ गई है.

ओसियां में तेज बारिश,  Strong rain in oceans,  ओसियां में ओलावृष्टि,  Snowfall in jodhpur
ओसियां में तेज बारिश के साथ हुयी ओलावृष्टि
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 7:43 AM IST

ओसियां (जोधपुर). उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में पलटवार आने से शाम होते होते काले काले बादलों के साथ अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया. बिजली कड़कड़ाने लगी, तेज हवा के साथ जमकर ओले गिरे. वहीं, सड़कों के किनारे पानी इकट्ठा हो गया और वाहन चालकों को भी भाारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ओसियां में तेज बारिश के साथ हुयी ओलावृष्टि,

क्षेत्र के आसपास नेवरा, किरमिरिया, उम्मेदनगर, सिरमण्डी, नौसर, सहित अनेक गांवो में बारिश हुई. इससे वहां सड़कों के किनारे और खेतों में बर्फ कि चादर बिछ गई. खेतों में काटकर रखी मूंग, मोठ ,बाजरे कि फसल भीग गयी, और खेतों में खड़ी अरण्डी कि फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गयी.

पढ़ेंः जोधपुरः भोपालगढ़ में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद कार्य जोरों पर

वहीं, दूसरी तरफ ओसियां उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित कृर्षि मण्डी में रखी हजारों टन मूगंफली कि बोरियां भी भीग गयी जिससे लाखों रूपये का नुकसान हुआ है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो दिन तक जिले में बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. जिससे सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ी है. वहीं, अल सुबह कोहरा छाने की संभावना भी बनी हुयी है.

भोपालगढ़ में मौसम ने मारी पलटी, कश्मीर सा बना भोपालगढ़

अचानक गुरुवार की शाम को भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवो में मौसम ने पलटी मारी . दरअसल चारों ओर आसमान में तेज बिजली के चमकने के नजारे देखने को मिले. इस दौरान एकाएक हुई जमकर बारिश के साथ ओलावृष्टि ने भोपालगढ़ क्षेत्र में किसानों के खेतों में बर्फ की चादर के समान धरती को सफेद कर दिया.

भोपालगढ़ में मौसम ने मारी पलटी, कश्मीर सा बना भोपालगढ़

पढ़ेंः जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई, डिस्कॉम सहायक अभियंता सहित चालक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

यानी कश्मीर जैसा नजारा भोपालगढ़ कस्बे के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के बावड़ी, खारिया, खंगार सहित सभी गांवो में देखने को मिला. किसानों ने बताया कि उनके खेतों में उनके उनकी तरफ से खेती के उपकरण के माध्यम से बर्फ को हटाने का कार्य किया जा रहा है.

ओसियां (जोधपुर). उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में पलटवार आने से शाम होते होते काले काले बादलों के साथ अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया. बिजली कड़कड़ाने लगी, तेज हवा के साथ जमकर ओले गिरे. वहीं, सड़कों के किनारे पानी इकट्ठा हो गया और वाहन चालकों को भी भाारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ओसियां में तेज बारिश के साथ हुयी ओलावृष्टि,

क्षेत्र के आसपास नेवरा, किरमिरिया, उम्मेदनगर, सिरमण्डी, नौसर, सहित अनेक गांवो में बारिश हुई. इससे वहां सड़कों के किनारे और खेतों में बर्फ कि चादर बिछ गई. खेतों में काटकर रखी मूंग, मोठ ,बाजरे कि फसल भीग गयी, और खेतों में खड़ी अरण्डी कि फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गयी.

पढ़ेंः जोधपुरः भोपालगढ़ में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद कार्य जोरों पर

वहीं, दूसरी तरफ ओसियां उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित कृर्षि मण्डी में रखी हजारों टन मूगंफली कि बोरियां भी भीग गयी जिससे लाखों रूपये का नुकसान हुआ है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो दिन तक जिले में बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. जिससे सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ी है. वहीं, अल सुबह कोहरा छाने की संभावना भी बनी हुयी है.

भोपालगढ़ में मौसम ने मारी पलटी, कश्मीर सा बना भोपालगढ़

अचानक गुरुवार की शाम को भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवो में मौसम ने पलटी मारी . दरअसल चारों ओर आसमान में तेज बिजली के चमकने के नजारे देखने को मिले. इस दौरान एकाएक हुई जमकर बारिश के साथ ओलावृष्टि ने भोपालगढ़ क्षेत्र में किसानों के खेतों में बर्फ की चादर के समान धरती को सफेद कर दिया.

भोपालगढ़ में मौसम ने मारी पलटी, कश्मीर सा बना भोपालगढ़

पढ़ेंः जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई, डिस्कॉम सहायक अभियंता सहित चालक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

यानी कश्मीर जैसा नजारा भोपालगढ़ कस्बे के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के बावड़ी, खारिया, खंगार सहित सभी गांवो में देखने को मिला. किसानों ने बताया कि उनके खेतों में उनके उनकी तरफ से खेती के उपकरण के माध्यम से बर्फ को हटाने का कार्य किया जा रहा है.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां
जोधपुर, राजस्थान।

हेडिंग : पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आया अचानक पलटवार ,ओसियां क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुयी बारिश के साथ गिरे ओले,क्षेत्र में सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ी।
Body:ओसियां , (जोधपुर) : उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार को पश्चिमी विक्षषो के कारण मौसम में पलटवार आने से शाम होते होते काले काले बादलों के साथ अचानक बारिश का दौर शरू हो गया बिजली कड़कडाने लगी, तेज हवा के साथ जमकर ओले गिरे।वही सड़कों के किनारे पानी इकट्ठा हो गया ओर वाहन चालकों को भी भाारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्षेत्र के आसपास नेवरा,किरमिरिया,उम्मेदनगर, सिरमण्डी, नौसर, सहित अनेक गांवो में बारिश से जहां एक ओर सड़क के किनारे एंव खेतों में बर्फ कि चादर बिछ गई, खेतों में काटकर रखी मूंग, मोठ ,बाजरे कि फसल भीग गयी ओर खेतों में खडी अरण्डी कि फसल को काफी नुकसान पहुंचा,जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गयी।वही दूसरी तरफ ओसियां उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित कृर्षि मण्डी में रखी हजारों टन मूगंफली कि बोरियां भी भीग गयी जिससे लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।Conclusion:बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलतेअगले दो दिन तक जिले में बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा,जिससे सर्द हवा से ठिठुरन बढी है वही अल सुबह कोहरा छाने की संभावना भी बनी हुयी है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में हल्की बारिश का दौर जारी था।

विजुअल : बारिश व ओलावृष्टि का विडियो।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर के ओसियां से जगदीश विश्नोई कि रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.