ETV Bharat / city

SC में आसाराम की अंतरिम जमानत पर सुनवाई कल, पीड़िता के पिता भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:02 PM IST

सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की अंतरिम जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. पीड़िता के पिता भी सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार बनकर अंतरिम जमानत का विरोध करेंगे.

jodhpur news,  Rajasthan News
SC में आसाराम की अंतरिम जमानत पर सुनवाई कल

जोधपुर. आयुर्वेद के जरिए उपचार के बहाने अंतरिम जमानत की उम्मीद में आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए एसएलपी दायर कर रखी है. जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है.

पढ़ें- Pilot Politics के बीच वसुंधरा-पूनिया ने भी CM Gehlot को घेरा, कहा- अपराधों की रोकथाम पर नहीं कुर्सी बचाने पर है ध्यान

वहीं, अब पीड़िता के पिता भी सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार बनकर आसाराम की अंतरिम जमानत का विरोध दर्ज करवाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें डर है कि यदि आसाराम को अंतरिम जमानत मिली तो पीड़िता और उसके परिवार को जान का खतरा रहेगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.

आसाराम की ओर से आयुर्वेद के जरिए उपचार के लिए दो महीने की अंतरिम जमानत की गुहार राजस्थान हाईकोर्ट से की गई, लेकिन यहां से याचिका खारिज होने पर सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका पेश कर उपचार करवाने की गुहार की गई. जिस पर पिछली सुनवाई पर राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए जवाब भी पेश किया.

जिसमें सरकार ने बताया कि आसाराम उपचार के बहाने अपना कस्टडी स्थान बदलना चाहता है, जबकि उसका एलोपैथिक पद्वति से उपचार चल रहा है. लेकिन आसाराम की ओर से उपचार में सहयोग नहीं किया जा रहा है वो केवल आयुर्वेद पद्धति से उपचार का बहाना लेकर अंतरिम जमानत के जरिए कस्टडी स्थान बदलने की फिराक में है. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की विशेष याचिका पर सुनवाई होनी है. वहीं, पीडिता के पिता आसाराम की अंतरिम जमानत के विरोध के लिए एक बार फिर सामने नजर आएंगे.

जोधपुर. आयुर्वेद के जरिए उपचार के बहाने अंतरिम जमानत की उम्मीद में आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए एसएलपी दायर कर रखी है. जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है.

पढ़ें- Pilot Politics के बीच वसुंधरा-पूनिया ने भी CM Gehlot को घेरा, कहा- अपराधों की रोकथाम पर नहीं कुर्सी बचाने पर है ध्यान

वहीं, अब पीड़िता के पिता भी सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार बनकर आसाराम की अंतरिम जमानत का विरोध दर्ज करवाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें डर है कि यदि आसाराम को अंतरिम जमानत मिली तो पीड़िता और उसके परिवार को जान का खतरा रहेगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.

आसाराम की ओर से आयुर्वेद के जरिए उपचार के लिए दो महीने की अंतरिम जमानत की गुहार राजस्थान हाईकोर्ट से की गई, लेकिन यहां से याचिका खारिज होने पर सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका पेश कर उपचार करवाने की गुहार की गई. जिस पर पिछली सुनवाई पर राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए जवाब भी पेश किया.

जिसमें सरकार ने बताया कि आसाराम उपचार के बहाने अपना कस्टडी स्थान बदलना चाहता है, जबकि उसका एलोपैथिक पद्वति से उपचार चल रहा है. लेकिन आसाराम की ओर से उपचार में सहयोग नहीं किया जा रहा है वो केवल आयुर्वेद पद्धति से उपचार का बहाना लेकर अंतरिम जमानत के जरिए कस्टडी स्थान बदलने की फिराक में है. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की विशेष याचिका पर सुनवाई होनी है. वहीं, पीडिता के पिता आसाराम की अंतरिम जमानत के विरोध के लिए एक बार फिर सामने नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.