जोधपुर. शहर और पूरे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हर दिन जोधपुर शहर में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 141 में कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची जारी की है. इसमें डॉक्टर, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी भी शामिल है. इसके अलावा जिले के बिलाड़ा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के भी रोगी सामने आए हैं.
चिंता का विषय ये है कि सोमवार को सिर्फ 1,360 नमूनों की जांच की गई. जिसमें 141 पॉजिटिव आए हैं. इसमें पॉजिटिव रेट 10 फ़ीसदी से अधिक है. सोमवार को शहर के महामंदिर क्षेत्र की निवासी 65 वर्षीय महिला की महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. शहर में ये 97 वीं मौत है.
पढ़ें- पुत्र की हार नहीं पचा पा रहे सीएम गहलोत, मेरे खिलाफ अपना रहे हथकंडे: गजेंद्र सिंह शेखावत
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 100 से ज्यादा मरीजों के स्वस्थ होने की भी घोषणा की है. शहर में वर्तमान में 1,764 कोरोना के एक्टिव मामले मौजूद हैं. इनमें ज्यादातर को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. जोधपुर में वर्तमान में 7,239 कोरोना के पॉजिटिव मामले आ चुके हैं जो राजस्थान में अब तक सर्वाधिक है.