ETV Bharat / city

छात्राओं से गंदी बात : कलेक्टर की जांच में प्रधानाध्यापक दोषी, एपीओ करने के निर्देश - jodhpur news

जोधपुर में कुछ दिनों पहले एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की छात्राओं के साथ अश्लील बातें करने का मामला सामने आया था. जांच में दोषी प्रधानाध्यापक को एपीओ करने के निर्देश दिए गए हैं.

छात्राओं से गंदी बात, jodhpur news
कलेक्टर की जांच में प्रधानाध्यापक दोषी
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 10:47 PM IST

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपनी ही विद्यालय की छात्राओं के साथ अश्लील बातें करने के मामले में हुई जांच में प्रधानाध्यापक को दोषी पाया गया है. प्रधानाध्यापक को एपीओ करने के निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर की जांच में प्रधानाध्यापक दोषी

मारवाड़ जागरण संस्थान की ओर से 13 फरवरी को जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था. जिसमें बताया गया, कि जिले के पीपाड़ क्षेत्र की रिया सेठारी गांव के स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील बातें कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. जिसके कुछ ऑडियो भी वायरल हो चुके हैं. ग्रामीणों और संस्थान के लोगों ने कलेक्टर से प्रधानाध्यापक के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें : भंवर सिंह की देह भारत लाने के लिए जारी हुआ इमरजेंसी सर्टिफिकेट, 18 दिन बाद आज पहुंचेगा शव

कलेक्टर ने एक कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए. ऐसे में सोमवार को संस्थान के अधिवक्ता गजेंद्र सिंह राठौड़ कलेक्टर से मिले तो कलेक्टर ने बताया, कि मामले की जांच हो चुकी है और जांच में प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार को दोषी पाया गया हैं और तुरंत प्रभाव से एपीओ करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- अलवरः नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों से कराया अवगत

गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया, कि प्रधानाध्यापक अपनी ही विद्यालय की छात्राओं के साथ अश्लील बातें करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हमें आशा है, कि सरकार प्रधानाध्यापक को हटाने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगी.

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपनी ही विद्यालय की छात्राओं के साथ अश्लील बातें करने के मामले में हुई जांच में प्रधानाध्यापक को दोषी पाया गया है. प्रधानाध्यापक को एपीओ करने के निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर की जांच में प्रधानाध्यापक दोषी

मारवाड़ जागरण संस्थान की ओर से 13 फरवरी को जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था. जिसमें बताया गया, कि जिले के पीपाड़ क्षेत्र की रिया सेठारी गांव के स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील बातें कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. जिसके कुछ ऑडियो भी वायरल हो चुके हैं. ग्रामीणों और संस्थान के लोगों ने कलेक्टर से प्रधानाध्यापक के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें : भंवर सिंह की देह भारत लाने के लिए जारी हुआ इमरजेंसी सर्टिफिकेट, 18 दिन बाद आज पहुंचेगा शव

कलेक्टर ने एक कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए. ऐसे में सोमवार को संस्थान के अधिवक्ता गजेंद्र सिंह राठौड़ कलेक्टर से मिले तो कलेक्टर ने बताया, कि मामले की जांच हो चुकी है और जांच में प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार को दोषी पाया गया हैं और तुरंत प्रभाव से एपीओ करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- अलवरः नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों से कराया अवगत

गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया, कि प्रधानाध्यापक अपनी ही विद्यालय की छात्राओं के साथ अश्लील बातें करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हमें आशा है, कि सरकार प्रधानाध्यापक को हटाने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.