ETV Bharat / city

लक्ष्मी विलास होटल मामले में HC में अधूरी रही सुनवाई, 19 अक्टूबर को अगली सुनवाई - Laxmi Vilas Hotel Case of Udaipur

उदयपुर की लक्ष्मी विलास होटल के विनिवेशन मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई अधूरी रही. याचिकाओं पर अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी.

Laxmi Vilas Hotel Case Latest News, Rajasthan High Court News
लक्ष्मी विलास होटल मामले में HC में अधूरी रही सुनवाई
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 11:00 PM IST

जोधपुर. उदयपुर की लक्ष्मी विलास होटल के विनिवेशन मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में गुरूवार को सुनवाई अधूरी रही. जस्टिस देवेन्द्र कच्छवाहा की अदालत में पूर्व मंत्री अरूण शौरी, आशीष गुहा, भारत होटल की एमडी ज्योत्सना सूरी और कांतिलाल की ओर से पेश की याचिकाओं पर सुनवाई हुई.

लक्ष्मी विलास होटल मामले में HC में अधूरी रही सुनवाई

वहीं, दूसरी ओर से सीबीआई मामलात अदालत में भी गुरूवार को सुनवाई थी. हाईकोर्ट में याचिकाएं विचाराधीन होने से सीबीआई मामलात अदालत ने अगली सुनवाई 5 नवंबर को मुकर्रर कर दी है. बुधवार को सीबीआई मामलात अदालत में पूर्व मंत्री अरुण शौरी ने अपनी ओर से जमानत मुचलके पेश कर दिए थे.

पढ़ें- लक्ष्मी विलास होटल मामला: अरुण शौरी ने पेश किए जमानत मुचलके, कोर्ट से निकलकर कहा- सभी आरोप बेबुनियादी

गौरतलब है कि उदयपुर की लक्ष्मी विलास होटल के विनिवेशन मामले में 252 करोड़ रुपए की होटल महज 7.50 करोड़ रुपए में बेचने के मामले में सीबीआई की ओर से 2 बार क्लोजर रिपोर्ट देने पर सीबीआई अदालत ने पूर्व मंत्री अरुण शौरी सहित 5 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

इसके खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री अरुण शौरी सहित 4 लोगों ने याचिकाएं पेश की थी, जिसमें उनको राहत मिली थी और गिरफ्तारी वारंट को जमानती वारंट में तब्दील कर दिया गया था. वहीं, पूर्व आईएएस प्रदीप बैजल ने सुप्रीम कोर्ट से राहत ली थी. हाईकोर्ट में गुरुवार को याचिकाओं पर सुनवाई अधूरी रहने पर 19 अक्टूबर को आगे की सुनवाई होगी.

जोधपुर. उदयपुर की लक्ष्मी विलास होटल के विनिवेशन मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में गुरूवार को सुनवाई अधूरी रही. जस्टिस देवेन्द्र कच्छवाहा की अदालत में पूर्व मंत्री अरूण शौरी, आशीष गुहा, भारत होटल की एमडी ज्योत्सना सूरी और कांतिलाल की ओर से पेश की याचिकाओं पर सुनवाई हुई.

लक्ष्मी विलास होटल मामले में HC में अधूरी रही सुनवाई

वहीं, दूसरी ओर से सीबीआई मामलात अदालत में भी गुरूवार को सुनवाई थी. हाईकोर्ट में याचिकाएं विचाराधीन होने से सीबीआई मामलात अदालत ने अगली सुनवाई 5 नवंबर को मुकर्रर कर दी है. बुधवार को सीबीआई मामलात अदालत में पूर्व मंत्री अरुण शौरी ने अपनी ओर से जमानत मुचलके पेश कर दिए थे.

पढ़ें- लक्ष्मी विलास होटल मामला: अरुण शौरी ने पेश किए जमानत मुचलके, कोर्ट से निकलकर कहा- सभी आरोप बेबुनियादी

गौरतलब है कि उदयपुर की लक्ष्मी विलास होटल के विनिवेशन मामले में 252 करोड़ रुपए की होटल महज 7.50 करोड़ रुपए में बेचने के मामले में सीबीआई की ओर से 2 बार क्लोजर रिपोर्ट देने पर सीबीआई अदालत ने पूर्व मंत्री अरुण शौरी सहित 5 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

इसके खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री अरुण शौरी सहित 4 लोगों ने याचिकाएं पेश की थी, जिसमें उनको राहत मिली थी और गिरफ्तारी वारंट को जमानती वारंट में तब्दील कर दिया गया था. वहीं, पूर्व आईएएस प्रदीप बैजल ने सुप्रीम कोर्ट से राहत ली थी. हाईकोर्ट में गुरुवार को याचिकाओं पर सुनवाई अधूरी रहने पर 19 अक्टूबर को आगे की सुनवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.