जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट होने के चलते करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा में दंगे हुए. इस घटनाओं में अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं होना, इस बात का संकेत है कि सरकार अपनी गलती छुपाना चाहती (Beniwal targets Gehlot Govt on violence in state) है.
बेनीवाल ने रविवार को जोधपुर में कहा कि जिन पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की गलती और खामी की वजह से दंगे भड़के, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. रविवार को जोधपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान (Hanuman Beniwal reaction on violence in state) बेनीवाल ने कहा कि दंगा भड़काने के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, चाहे वो किसी भी दल से संबंध रखते हों, उनके विरुद्ध भी प्रभावी कानूनी कदम उठाने की जरूरत है.
सांसद ने कहा कि आपसी सौहार्द के लिए विख्यात राजस्थान में शांति बनाए रखने में सरकार नाकाम नजर आ रही है. उन्होंने भाजपा पर भी आरोप लगाए और कहा कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहती है. जबकि जनता के विकास से भाजपा को कोई सारोकर नहीं है.