जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां आपसी विवाद में दो से तीन युवकों ने एक विकलांग युवक भागीरथ के साथ शनिवार रात्रि के समय मारपीट की और उसे घायल कर दिया. इसके पश्चात घायल को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मौत के बाद मृतक के समाज सहित परिवार के लोग मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मारपीट करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि मृतक जो कि सूरसागर थाना क्षेत्र के कबीर नगर इलाके में एक झोपड़ी बनाकर रह रहा था और उसी की झोपड़ी के पास तीन से चार युवक अन्य झोपड़ी बनाना चाहते थे और वहां कुछ व्यापार शुरू करना चाहते थे. लेकिन विकलांग भागीरथ ने इसका विरोध किया. जिसके पश्चात तीन युवकों ने भागीरथ के साथ शनिवार रात्रि के समय जमकर मारपीट की और उसके सर पर लोहे के सरिये से वार कर दिया.
घायल विकलांग ने रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही सूरसागर थाना पुलिस सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि हत्या के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक भागीरथ विकलांग था और उसके पास कोई काम का नहीं था. साथ ही उसके दो बच्चे भी हैं. बच्चों के लालन-पालन के लिए परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए.