ETV Bharat / city

जोधपुर: झोपड़ी बनाने को लेकर हुआ विवाद, विकलांग की पीट-पीटकर हत्या - jodhpur news

जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में एक विकलांग युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों और मृतक के बीच झोपड़ी बनाने को लेकर विवाद हो गया था.

murder in jodhpur,  jodhpur news
जोधपुर में विकलांग की हत्या
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 3:44 PM IST

जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां आपसी विवाद में दो से तीन युवकों ने एक विकलांग युवक भागीरथ के साथ शनिवार रात्रि के समय मारपीट की और उसे घायल कर दिया. इसके पश्चात घायल को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: दिनदहाड़े हत्या का मामला : बारां में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू...Video देख कांप जाएगी रूह

मौत के बाद मृतक के समाज सहित परिवार के लोग मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मारपीट करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर में विकलांग की हत्या

बताया जा रहा है कि मृतक जो कि सूरसागर थाना क्षेत्र के कबीर नगर इलाके में एक झोपड़ी बनाकर रह रहा था और उसी की झोपड़ी के पास तीन से चार युवक अन्य झोपड़ी बनाना चाहते थे और वहां कुछ व्यापार शुरू करना चाहते थे. लेकिन विकलांग भागीरथ ने इसका विरोध किया. जिसके पश्चात तीन युवकों ने भागीरथ के साथ शनिवार रात्रि के समय जमकर मारपीट की और उसके सर पर लोहे के सरिये से वार कर दिया.

घायल विकलांग ने रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही सूरसागर थाना पुलिस सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि हत्या के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक भागीरथ विकलांग था और उसके पास कोई काम का नहीं था. साथ ही उसके दो बच्चे भी हैं. बच्चों के लालन-पालन के लिए परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए.

जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां आपसी विवाद में दो से तीन युवकों ने एक विकलांग युवक भागीरथ के साथ शनिवार रात्रि के समय मारपीट की और उसे घायल कर दिया. इसके पश्चात घायल को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: दिनदहाड़े हत्या का मामला : बारां में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू...Video देख कांप जाएगी रूह

मौत के बाद मृतक के समाज सहित परिवार के लोग मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मारपीट करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर में विकलांग की हत्या

बताया जा रहा है कि मृतक जो कि सूरसागर थाना क्षेत्र के कबीर नगर इलाके में एक झोपड़ी बनाकर रह रहा था और उसी की झोपड़ी के पास तीन से चार युवक अन्य झोपड़ी बनाना चाहते थे और वहां कुछ व्यापार शुरू करना चाहते थे. लेकिन विकलांग भागीरथ ने इसका विरोध किया. जिसके पश्चात तीन युवकों ने भागीरथ के साथ शनिवार रात्रि के समय जमकर मारपीट की और उसके सर पर लोहे के सरिये से वार कर दिया.

घायल विकलांग ने रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही सूरसागर थाना पुलिस सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि हत्या के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक भागीरथ विकलांग था और उसके पास कोई काम का नहीं था. साथ ही उसके दो बच्चे भी हैं. बच्चों के लालन-पालन के लिए परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.