जोधपुर. सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई. गुरुद्वारों में कोरोना गाइडलाइन के तहत विविध धार्मिक कार्यक्रम के साथ शौर्य और साहस के प्रतीक गुरु गोविंद सिंह को नमन किया गया.
वहीं गुरु ग्रंथ साहिब को पालकी पर विराजमान कर फूलों से विशेष सजावट की गई. गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के सभी गुरुद्वारों में रागी जत्थों ने संगत को निहाल किया. गुरुद्वारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लग गई, जहां सिख, पंजाबी और सिंधी समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने मत्था टेक कर खुशहाली की कामना की.
पढ़ें- राहुल गांधी बेमौसम फसल को बोकर काटने का काम ढूंढ रहे हैं: अरुण चतुर्वेदी
इस अवसर पर सभी गुरुद्वारे को फूलों से सजाया गया. गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर गुरुद्वारों में अखंड पाठ के साथ गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया. साथ ही उनके और उनके परिवार की द्वारा धर्म की रक्षा के लिए दी गई. शहादत को याद किया गया.