ETV Bharat / city

Groom Firing Viral Video Jodhpur : शादी की खुशी में दूल्हे ने तमंचे से किए फायर, मुकदमा हुआ दर्ज...अब होगी गिरफ्तारी - Groom fire in his weeding in Jodhpur

जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में एक दूल्हे के अपनी बिंदोरी में तमंचे से फायर कर खुशी जाहिर की. हालांकि, उसके जोश के चलते अब उसके खिलाफ पुलिस ने अवैध तमंचा रखने का मामला दर्ज (Police case against groom in Jhodpur) किया है. पुलिस को इस घटना की जानकारी इसके वायरल वीडियो से हाथ लगी.

Groom fire in bindori in Jodhpur
दूल्हे ने तमंचे से किए फायर
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 4:24 PM IST

जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र में हाल ही में एक वायरल वीडियो में दूल्हा अपनी शादी की खुशी में नाचते हुए फायर करता नजर आया था. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस वायरल वीडियो में दूल्हा घनश्याम जाट अपनी शादी के कार्यक्रम में फायर करता हुआ नजर आ रहा (Groom fire in his weeding in Jodhpur) था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

गत माह नारवा गांव की एक शादी की बिंदोली में डीजे पर दूल्हा अपने साथियों के साथ डांस कर रहा था. 10 सेकंड के इस वीडियो में दूल्हा एक तमंचे से दो फायर करता हुआ नजर आया. इसके बाद तमंचा अपनी जेब में डाल लेता है. वीडियो सामने आने के बाद शुभ सागर थाने के उपनिरीक्षक मानाराम ने इसकी पड़ताल की.

पढ़ें : बानसूर में तमंचे पर डिस्को, डांस करते युवकों ने की हर्ष फायरिंग...Video Viral

पड़ताल में सामने आया कि घनश्याम जाट पुत्र ताराचंद जाट की 28 जनवरी को शादी हुई थी. शादी से पहले बिंदोरी में डांस के दौरान उसने नाचते हुए फायर किए. प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि जिस तमंचे से फायर हुआ है, वह अवैध है. इसी के चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना अधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

जोधपुर. सूरसागर थाना क्षेत्र में हाल ही में एक वायरल वीडियो में दूल्हा अपनी शादी की खुशी में नाचते हुए फायर करता नजर आया था. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस वायरल वीडियो में दूल्हा घनश्याम जाट अपनी शादी के कार्यक्रम में फायर करता हुआ नजर आ रहा (Groom fire in his weeding in Jodhpur) था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

गत माह नारवा गांव की एक शादी की बिंदोली में डीजे पर दूल्हा अपने साथियों के साथ डांस कर रहा था. 10 सेकंड के इस वीडियो में दूल्हा एक तमंचे से दो फायर करता हुआ नजर आया. इसके बाद तमंचा अपनी जेब में डाल लेता है. वीडियो सामने आने के बाद शुभ सागर थाने के उपनिरीक्षक मानाराम ने इसकी पड़ताल की.

पढ़ें : बानसूर में तमंचे पर डिस्को, डांस करते युवकों ने की हर्ष फायरिंग...Video Viral

पड़ताल में सामने आया कि घनश्याम जाट पुत्र ताराचंद जाट की 28 जनवरी को शादी हुई थी. शादी से पहले बिंदोरी में डांस के दौरान उसने नाचते हुए फायर किए. प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि जिस तमंचे से फायर हुआ है, वह अवैध है. इसी के चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना अधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.