जोधपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे शुक्रवार को जोधपुर (Vasundhara Raje in Jodhpur) पहुंचीं. एयरपोर्ट पर राजे समर्थकों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. आज पहला मौका था जिसमें राजे समर्थकों ने एयरपोर्ट पर बाकायदा बैंड भी बुलाए थे. इस दौरान राजे सभी समर्थक और कार्यकताओं से मिलीं. यहां से सड़क मार्ग से रणसी गांव के लिए रवाना हो गईं. शनिवार को राजे अमित शाह की सभा में भी शामिल होंगी. राजे के स्वागत से पहले शहर को उनके समर्थकों ने पोस्टरों से पाट दिया.
जोश खरोश से किया वसुंधरा का स्वागत: पूर्व मुख्यमंत्री को ओबीसी मोर्चा और बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था. ऐसे में उनके स्वागत के लिए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी एयरपोर्ट पहुंचे. इसके अलावा प्रदेश मंत्री केके विश्नोई, पूर्व जिलाध्यक्ष देहात भोपालसिंह बडला सहित वसुंधरा राजे सरकार के समय में राजनीतिक नियुक्तियां प्राप्त करने वाले नेता पहुंचे. साथ ही पाली, जालौर, सिरोही, जेसलमेर व बाड़मेर से पूर्व विधायक भी राजे के स्वागत के लिए पहुंचे. राजे के एयरपोर्ट से बारह आते ही उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई. जोधपुर जिले से पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, अर्जुनलाल गर्ग भी मौजूद रहे. इसके अलावा राजे सरकार के समय जोधपुर में सत्ता के केंद्र रहे अजीत भवन के सूर्यवीर सिंह भी उनसे मिलने पहुंचे.
पढ़ें. BJP OBC Meet: शाह के स्वागत की तैयारी, जोधपुर में दिखी पोस्टर पॉलिटिक्स
कुछ देर बाद ही दृश्य बदल गया : राजे करीब सवा तीन बजे एयरपोर्ट से निकलीं. इसके बाद (Arun Singh in Jodhpur) कुछ देर बाद ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह एयरपोर्ट पर उतरे. जब अरुण सिंह बाहर आए तो दृश्य बदला हुआ नजर आया. एयरपोर्ट के बाहर गिनती के कार्यकर्ता थे. स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों और ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करने चले गए. अरुण ने प्रदेश की नाकामी को मुद्दा बनाते हुए कहा कि हम लगाातर चुनाव की तैयारी करते हैं, कल से इसे गति मिलेगी.