ETV Bharat / city

फलोदी-जैसलमेर रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात बाधित

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Jan 25, 2022, 11:48 AM IST

जोधपुर रेल मंडल के फलोदी-जैसलमेर रेल मार्ग पर मंगलवार अल सुबह मालगाड़ी के चार वेगन पटरी से उतर (Goods train derails on Phalodi Jaisalmer rail route) गए. जिसके कारण फलौदी से जैसलमेर के बीच रेल यातायात बाधित हो गया है.

Goods train derails on Phalodi Jaisalmer rail route
मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

जोधपुर. जोधपुर रेल मंडल के फलोदी-जैसलमेर रेल मार्ग पर थयाथ हमीरा-जेठाचांदन स्टेशन के बीच मंगलवार अल सुबह मालगाड़ी के चार वेगन पटरी से उतर (Goods train derails on Phalodi Jaisalmer rail route) गए. जिसके कारण फलौदी से जैसलमेर के बीच रेल यातायात बाधित हो गया. कई गाड़ियों के पहिए थम गए. जोधपुर मंडल मुख्यालय को जानकारी मिलने पर जोधपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है.

पढ़ें- यूपी: मथुरा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलटे, आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित

साथ ही जोधपुर से जैसलमेर के लिए रवाना हुई ट्रेनों को फलौदी में टर्मिनेट कर दिया है. रेलवे का कहना है कि जल्द से जल्द यातायात सुगम करने के प्रयास जारी हैं. जोधपुर मंडल के जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग के थयात हमीरा-जेठा चान्दन रेलखंड पर मालगाड़ी के डिरेल होने से यातायात प्रभावित हुआ है-

1. गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ़ रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम़-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 24.01.2022 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जोधपुर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या 12468, जयपुऱ-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को रद्द रहेगी.

जोधपुर. जोधपुर रेल मंडल के फलोदी-जैसलमेर रेल मार्ग पर थयाथ हमीरा-जेठाचांदन स्टेशन के बीच मंगलवार अल सुबह मालगाड़ी के चार वेगन पटरी से उतर (Goods train derails on Phalodi Jaisalmer rail route) गए. जिसके कारण फलौदी से जैसलमेर के बीच रेल यातायात बाधित हो गया. कई गाड़ियों के पहिए थम गए. जोधपुर मंडल मुख्यालय को जानकारी मिलने पर जोधपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है.

पढ़ें- यूपी: मथुरा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पलटे, आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित

साथ ही जोधपुर से जैसलमेर के लिए रवाना हुई ट्रेनों को फलौदी में टर्मिनेट कर दिया है. रेलवे का कहना है कि जल्द से जल्द यातायात सुगम करने के प्रयास जारी हैं. जोधपुर मंडल के जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग के थयात हमीरा-जेठा चान्दन रेलखंड पर मालगाड़ी के डिरेल होने से यातायात प्रभावित हुआ है-

1. गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ़ रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम़-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 24.01.2022 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जोधपुर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या 12468, जयपुऱ-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को रद्द रहेगी.

Last Updated : Jan 25, 2022, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.