जोधपुर. ग्रामीण क्षेत्र के बालेसर थाना अंतर्गत एक महीने पहले एक युवती को शादी के लिए भगाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की. गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार को पीड़िता रेंज आईजी नवज्योति गोगोई के सामने पेश हुई और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
परिजन और ग्रामीणों के साथ जोधपुर पहुंची पीड़िता ने आईजी के समक्ष पूरी कहानी की बताई. ग्रामीणों का कहना है, इससे पहले भी वह 9 जून को यहां आए थे. लेकिन आईजी से मुलाकात नहीं हुई. तब हमने अपना परिवाद यहां दिया था, लेकिन उसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में दोबारा आए हैं.
ग्रामीण ने बताया, 9 मई को आरोपी और उसके भाई पीड़िता को उठाकर लेकर गए थे. पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया और उसके फोटो भी खींचा. बमुश्किल दोबारा वह अपने घर पहुंच परिजनों को आपबीती बताई. उसके बाद 13 मई को परिजन बालेसर थाने पहुंचे और आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें: 35 टांकों का दर्द झेल रही मासूम, पिता ने रोते हुए सुनाई दर्द भरी दास्तां
पुलिस ने पीड़िता के धारा- 164 के तहत न्यायाधीश के समक्ष बयान करवाएं. लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. ज्ञापन में पीड़िता ने आरोप लगाया है, पुलिस आरोपियों के साथ मिल गई है, जिसके चलते आरोपी और उसके परिजनों को धमका रहे हैं. आईजी ने मामले में उचित कार्रवाई की बात कही है.