जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नगर निगम चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे. इस दौरान नवनिर्वाचित पार्षदों और भाजपा के महापौर और उप महापौर ने शेखावत का स्वागत किया. गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और उप चुनावों में भाजपा की कई राज्यों में हुई जीत और बिहार में भाजपा की जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया.
पढे़ं: गिफ्ट के रूप में 10 हजार की रिश्वत लेने वाला प्रिंसिपल पहुंचा जेल, घर से मिले 7 लाख रुपये
उप चुनावों में भाजपा की जीत
शेखावत ने कहा कि बिहार के चुनाव में परिवारवाद की हार हुई है और जनता में स्पष्ट संदेश गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की ही राजनीति होगी. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि बिहार के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के उप चुनावों में भी जनता ने भाजपा का साथ दिया है.
बंगाल से आएंगे चौंकाने वाले नतीजे
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों को लेकर शेखावत ने कहा कि आने वाले दिनों में बंगाल से चौंकाने वाले नतीजे आएंगे. साथ ही उन्होंने नगर निगम चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन को सराहा और कहा कि राजस्थान में भी जनता ने जोधपुर और जयपुर में भाजपा का साथ दिया और कांग्रेस ने वार्डों का अपनी मनमर्जी से परिसीमन कर अपनी लाज बचाई है.
शेखावत एयरपोर्ट से सीधे राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत और पूर्व महापौर घनश्याम ओझा के साथ फलोदी रवाना हो गए. गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम चुनाव में पूरी बागडोर शेखावत के हाथ में ही थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को तवज्जो देते हुए टिकट वितरण किया. जिसके चलते नगर निगम दक्षिण में भाजपा को बहुमत भी मिला लेकिन नगर निगम उत्तर में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से पिछड़ गई. जिसका कारण भाजपा ने मनमर्जी का सरकार द्वारा किया गया वार्डों का परिसीमन बताया.