जोधपुर. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दौरान भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया नहीं देने को कमजोरी बताने को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट (Gajendra Singh Shekhawat tweet) करते हुए कांग्रेस को घेरा है.
शेखावत ने एक के बाद एक ट्वीट कर तत्कालीन प्रधनमंत्री मनमोहन सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाए. साथ ही सोनिया गांधी से जवाब मांगा कि क्यों नहीं आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्यवाही की गई ? शेखावत ने लिखा कि देश 26/11 मुंबई पर हमले को आज तक नहीं भूला है. लेकिन कांग्रेस कुछ दिनों में ही भूल गई थी.
मनमोहन सरकार ने अपने ही नहीं सेना के हाथ भी बांध दिए थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मनमोहन सरकार में मंत्री रहे मनीष तिवारी ने अपनी किताब में इस सच को देश के सामने किया है. शेखावत ने लिखा कि आपको (प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ा था कि आतंकियों ने हमारी सीमा में घुसकर हमारे लोगों की जान ले ली थी ?
पढ़ें- मनीष तिवारी की किताब पर सियासी भूचाल, भाजपा ने बताया कांग्रेस की विफलताओं का कबूलनामा
पढ़ें- CAA rules: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- जल्द आएंगे CAA के नए नियम
शेखावत ने लिखा कि शायद आपकी आंखों में एक खास वक्त पर ही आंसू आते हैं. कांग्रेस देश का मान ताक में रखकर तुष्टिकरण की राजनीति करती है, मनीष तिवारी (Manish Tiwari ) ने इसका एक और प्रमाण दे दिया है. उनके अपने जिम्मेदार नेता ने ही यह माना है कि सरकार ने कुछ नहीं किया. सरकार से भी ऊपर रहीं सोनिया गांधी देश को बताएं कि जवाबी कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? हमारी सेना को किसने रोका था ?