जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिंधु महल में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम सुना. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मन की बात ब्रैंड वैल्यू वाला प्रोग्राम बना है. देश में करोड़ों लोग उस दिन का इंतजार करते हैं, जिस दिन प्रधानमंत्री जी उनके साथ चर्चा करेंगे. विविधताओं से भरे हुए देश को एकता के सूत्र में बांधने के बहुत सारे कारक हो सकते हैं.
जिस तरह भगवान श्रीराम एकता के सूत्र में बांधने का कारक हैं. आदिगुरु शंकराचार्य ने देश के सभी कोने पर (Gajendra singh Shekhawat praised Man ki baat program) शंकर मंदिर बनाए, वो एकता के सूत्र में बांधने का कारक हैं. उसी तरह मैं मानता हूं कि हम सबको एकता के सूत्र में बांधने का एक कारक मन की बात भी है, जब पूरा भारत एकसाथ बैठकर प्रधानमंत्री जी के विचार, उनकी बात और उनके उद्गार को सुनता है.
कार्यकर्ताओं से मिले शेखावत: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने चौपासनी मंडल और किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शेखावत का साफा और दुपट्टे पहनाकर स्वागत किया गया. शेखावत ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से कार्यक्रताओं को एकजुटता के साथ काम करने की सीख मिलती है. न केवल कार्यकर्ता, बल्कि देश के नागरिक भी सीधा संवाद कर अपनी बात रखते हैं. अपने सुझाव प्रस्ततु करते हैं.
चुनाव की तैयारी में अभी से जुटें कार्यकर्ता: शेखावत ने बूथ समिति निर्माण, पन्ना प्रमुख अभियान के संबंध में जानकारी ली और संगठन के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की. यहां जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने उन्हें विविध मंडलों की प्रगति से अवगत कराया. जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल ने प्रताप नगर मंडल किसान मोर्चा के सदस्यों का परिचय कराया. शेखावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का लक्ष्य पूरा करना है.
इसके लिए बूथ स्तर पर अभी से काम में जुटना होगा. कार्यकर्ताओं को अपना दायित्व निभाते हुए सक्रियता से जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. जिला महामंत्री देवेंद्र सालेचा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, मंडल अध्यक्ष हेमंत जानयानी, किसान मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम पंवार, प्रतीक व्यास सहित मंडल मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस के चिंतन शिविर पर साधा निशाना: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब किसी पार्टी और उसके नेतृत्व से लोगों का विश्वास समाप्त हो जाता है तो उस पार्टी में भगदड़ मचती है. कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है. अगले साल बहुत कुछ होने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चिंतन शिविर आमोद-प्रमोद का दो दिन का उत्सव था.
उन्होंने कहा उदयपुर के उस विलासितापूर्ण उत्सव के बाद कांग्रेस में युवाओं के पार्टी छोड़ने की एक बयार चली है. हार्दिक पटेल और सुनील जाखड़ छोड़कर गए. ये लिस्ट बहुत लंबी है. ये शुरुआत है जो 2024 के चुनाव तक न जाने कहां जाकर थमेगी. इसकी कल्पना न आप कर सकते हैं, न कांग्रेस. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक पार्टी की विचारधारा और पार्टी के नेतृत्व से कार्यकर्ताओं का विश्वास समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि जब किसी पार्टी से और पार्टी के नेतृत्व से लोगों का विश्वास समाप्त हो जाता है तो उसमें भगदड़ मचती है.